Yoga Day Jokes In Hindi | Hindi Jokes On Yog Diwas | योग दिवस पर जोक्स
*****
पत्नी अगर कुछ बोले तो
अपनी गर्दन को दो-बार उपर नीचे करें
ये योग सब योग का बाप है
ये योग आपके खुशहाल जीवन की कुंजी है
ध्यान रहे –
गर्दन को कभी बाये-दाये न घुमाये,
ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है
जनहित में जारी
*****
विश्व योग दिवस : 21 जून
जरूरी सूचना :
जिन्हें अपान वायु (गैस) की समस्या है ।
कृपया वे योगा न करें
पीछे बैठने वालों के प्रति दया भाव
रखना भी एक प्रकार से योगा ही माना जायेगा
सूचना जनहित में जारी
*****
एक औरत बार बार घर के बाहर आती
फिर अंदर जाती
बार बार अंदर बाहर आ रही थी
पड़ोसी- माताजी ये क्या कर रहीं हैं?
औरत- मेरी बहु टीवी पे Yoga करना
सीख रही है, उसमें बोल रहे हैं कि
सास अंदर करो, सास बाहर करो
पडोसी बेहोश
*****
मास्टर बच्चे की शिकायत कहने घर आया
मास्टर – पप्पू तुम्हारे दादाजी कहाँ हैं ?
पप्पू – जी दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
मास्टर – क्या ?? क्या हुआ था उनको ?
पप्पू – हुआ कुछ नहीं था
योगा कर रहे थे , करते करते चले गए
मास्टर – कैसे ?
पप्पू –
.
.
.
.
बाबा रामदेव ने बोला कि
सांस अंदर लो और जब मैं कहूँ तब छोड़ना
तुरंत लाइट चली गई,
फिर 3 घंटे बाद आई, तब तक दादाजी चल बसे
*****
एक लड़की सुबह शाम फोन में ही लगी रहती थी
पापा – इसे बाबा रामदेव के पास ले चलता हूँ
बाबा रामदेव – बेटी इतना मोबाइल मत चलाया करो
लड़की – क्या करूँ बाबा मजा आता है
बाबा रामदेव – एक हफ्ता योगा करो फेसबुक
चलाना भूल जाओगी
लड़की – आप दो दिन फेसबुक चला लो
सारा योगा भूल जाओगे
Yoga Day Jokes In Hindi | Hindi Jokes On Yog Diwas | योग दिवस पर जोक्स
*****
यह भी पढ़े –
- Poems On Yoga Day In Hindi | योग दिवस पर कवितायें
- Yoga Day Shayari In Hindi | योग डे शायरी
- Yoga Day Status In Hindi | योग डे स्टेटस
- 20 World Famous Yoga Gurus (योग गुरु) – जिन्होंने दिलाई योग को एक नई पहचान
- Tips To Do Yoga : योग करते समय रखे ये सावधानियां, वरना हो जाएगा नुकसान
Join the Discussion!