Shikshak Diwas Par Bal Kavita | Shikshak Diwas Kids Poems In Hindi | शिक्षक दिवस पर बाल कविता – भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।
Happy Teachers Day HD Images, Wallpaer, Pics, Photos, Greetings
*****
मैडम मेरी कितनी अच्छी,
हम बच्चों जैसी सच्ची।।
खेल-खेल में हमें पढ़ाती,
ढेरों अच्छी बात बताती।।
हम बच्चों जैसी प्यारी मैडम,
सबसे अच्छी न्यारी मैडम।।
मो.आजम अंसारी, इंदौर
****
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सब बताते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या है
ये सब समझाते है आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप,
जीवन के हर अँधेरे में,
रौशनी दिखाते हैं आप,
बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े
नया रास्ता दिखाते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं आप!
Shikshak Diwas Par Bal Kavita
*****
टीचर होती एक परी,
सिखाती हमको चीज नई।
कभी सुनाती एक कविता,
कभी सुनाती एक कहानी।
करे कभी जो हम शैतानी,
कान पकड़े, याद आए नानी।
अच्छे काम पर मिले शाबाशी,
टीचर बनाती मुझे आत्मविश्वासी।
टीचर होती एक परी,
सिखाती हमको चीज नई।
मयूरी खंडेलवाल
*****
हम स्कूल रोज हैं जाते,
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते।।
दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते।।
जाति-धर्म पर लड़े न कोई,
करना सबसे प्रेम सिखाते।।
हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढ़ना शिखर बताते।।
सच तो ये है स्कूलों में,
अच्छा इक इंसान बनाते।।
संतोष कुमार सिंह
*****
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त करूँ मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने सहारा,
जब भी लगा मुझे की मैं हारा।।
पर मैं हूँ कितना मतलबी,
याद किया न मैंने आपको कभी,
आज करता हूँ दिल से आप सब का सम्मान,
आप सब को है मेरा शत शत प्रणाम।।
*****
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त करूँ मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने सहारा,
जब भी लगा मुझे की मैं हारा।।
पर मैं हूँ कितना मतलबी,
याद किया न मैंने आपको कभी,
आज करता हूँ दिल से आप सब का सम्मान,
आप सब को है मेरा शत शत प्रणाम।।
*****
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अँगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
Shikshak Diwas Par Bal Kavita
*****
यह भी पढ़े –
- Teachers Day Shayari | शिक्षक दिवस शायरी
- Teachers Day Status In Hindi | टीचर्स डे स्टेटस
- Teachers Day Quotes In Hindi | टीचर्स डे कोट्स
- Teachers Day Messages In Hindi | Teachers Day SMS In Hindi
Join the Discussion!