Karwa Chauth 2019 Funny Shayari, Karwa Chauth 2019 Funny SMS, Karwa Chauth 2019 Funny Messages, Karwa Chauth 2019 Funny Wishes
Karwa Chauth 2019 Funny Shayari
*****
NASA को चाँद पर 10000 टन पानी मिला
स्वाद भी बिलकुल भारतीय पानी जैसा ही है
जाँच करने पर पता चला है कि यह तो वही पानी है
जो भारतीय महिलाओं ने करवाचौथ पर चाँद को पिलाया था
*****
Karwa Chauth 2019 Funny SMS
She: तुम भी मेरे साथ करवाचौथ में उपवास रखोगे ना जान
He: मैंने कभी कहा तुम मेरे साथ दारु पीने चलो
******
उन पुरुषों को भी
“करवा चौथ” की अग्रिम बधाई
.
.
.
जिन्होने महिलाओँ के नाम पर
फेक आई डी बनाई है।
.
सदा सुहागन रहो
*****
Karwa Chauth 2019 Funny Messages
करवाचौथ कब है..
कब है करवाचौथ..?
…….. ये गब्बर नहीं
गबराया हुआ पति पूछ रहा है
ताकि भूल न जाए बिचारा ??
*****
करवा चौथ के नशे में डूबे
सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि
.
बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा
“भाजपा” के चुनाव चिन्ह से हो
.
लेकिन बाकी
364 दिन तो “कांग्रेस” और “आप”
के चुनाव चिन्ह से होनी है….!!!
*****
Karwa Chauth 2019 Funny Messages For WhatsApp
करवा चौथ पर विशेष ऑफर
.
करवा चौथ का व्रत रखने वाली
सभी महिलाओ को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त
.
शर्ते लागू:
ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक
*****
गर्लफ्रेंड – तुम मुझसे कितना प्यार करते हो
बॉयफ्रेंड – अपनी जान से भी ज्यादा
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए चाँद तारे तोड़कर लाओगे
बॉयफ्रेंड – तो करवा चौथ तेरे बाप के तकले को देखकर मनाएंगे ?
*****
Getting married is like
giving your own…
.
.
.
.
Supari! 😛
Happy Karwa Chauth!
*****
Karwa Chauth 2019 Funny Messages For Facebook
आदरणीय पति देव साहब
आपके लम्बी आयु की रिचार्ज की तिथि आ गयी है.
27 october 2019 को करवा चौथ हैं
अतः आपसे सादर आग्रह है की पत्नी को
मंहगी साड़ी और गहने
दे के अपनी आयु रिचार्ज करवा ले।
जनहित मे जारी
-धन्यवाद
*****
रात का मंजर कुछ ऐसा था ग़ालिब
महिलाएँ आसमान मे चाँद देख रही थी
और
पुरूष अगल बगल की छत पर
*****
करवा चौथ के दिन
पति का दिमाग खाने से भी
करवा चौथ का व्रत टूट सकता है
नोट : जनहित में जारी
*****
Karwa Chauth 2019 Funny Wishes
पिछले साल की बात है मित्रों…
.
एक पति करवाचौथ की शाम को पत्नी से
(गलती से हड़बड़ी में बोल गया) –
.
जल्दी पूजा करो
दो,तीन जगह और जाना है
.
पिछले साल से ही Hospital में भर्ती है
*****
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव
और
जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
‘पतिदेव’ कहते हैं…
करवा चौथ स्पेशल
******
अब ये भी पति की गल्ती है
.
पत्नी- मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नही रख रही हूँ, फिर भी देख रही हूँ आप पूरे स्वस्थ हैं।
.
पति- इसमें क्या है,मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूँ और नियम से चलता हूँ।
.
पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो । साफ -साफ बताओ, कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिये करवा चौथ का व्रत रखती है।
.
पति- अब तक बेहोश है।
*****
Latest Karwa Chauth 2019 Funny Messages
चाँद का भी कमाल है भाई
.
कुछ दिन पहले दिखा तो
लाखो बकरे हलाल हो गए
.
और आज दिखेगा तो तो
लाखो बकरों को एक साल
की और जिंदगी दे जाऐगा
.
हैप्पी करवा चौथ
*****
बीवी ने करवाचौथ पे व्रत रखा, अगले दिन
बीवी – मैंने आपके लिए व्रत रखा आप मुझे कहीं
घुमाने भी नहीं ले गए
.
पति – अरे चलो पिज़्ज़ा खाने चलते हैं
.
बीवी – एक large पिज़्ज़ा लाओ
.
वेटर – मैडम पिज्जा थोड़ा बड़ा है
इसके 4 पीस करूँ या 8 पीस
.
बीवी – 8 पीस खाऊँगी तो मोटी हो जाउंगी
4 पीस ही कर दो
.
हैप्पी करवा चौथ
*****
सभी शादीशुदा भाइयो को सूचित किया जाता है कि
करवा चौथ के दिन सावधानी और धीरज से काम ले
क्योकि भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
Karwa Chauth 2019 Funny Messages
*****
- Karwa Chauth Shayari 2019
- Happy Karwa Chauth 2019 Hd Images Photos Pictures Wallpaper Greetings Free Download
- करवा चौथ व्रत कथा, व्रत विधि व महत्व
- Karwa Chauth Funny Images, Pictures, Wallpaper, Photos
- Karwa Chauth Status | करवा चौथ स्टेटस
- Happy Karwa Chauth Gif Images Photos Wallpaper Greetings Free Download
Join the Discussion!