Lotus Feet, A Weird Chinese tradition, History in Hindi : चीन में पैरों को कसकर क्रूरता से बांधने की बेहद पुरानी परंपरा पर भले बैन लग गया हो, लेकिन अब भी कई महिलाएं ‘लोटस फीट’ के साथ दिखाई देती हैं। हालांकि माना जाता है कि ‘लोटस फीट’ परंपरा को फॉलो करने वाली ये आखिरी पीढ़ी हैं।
भले ही आपको ये पैर दिखने में अजीबोगरीब लगते हों, लेकिन सच ये है कि इनकी ये हालत ‘खूबसूरत पैर’ बनाने के कारण हुई है। चीन में यह परंपरा पाई जाती थी जिसमें महिलाओं के पैरों को छोटा रखने के लिए बांध दिया जाता था।
लोग महिलाओं के ऐसे पैरों को ‘खूबसूरती के प्रतीक’ के तौर पर देखते थे। धनी लोग यह भी मानते थे कि महिलाओं के पैर छोटे होने चाहिए क्योंकि उन्हें किसी तरह का काम करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन करीब 103 साल पहले इस क्रूर प्रथा पर रोक लगा दी गई। इस प्रक्रिया से तैयार किए गए महिलाओं के पैरों को लोटस फीट भी कहा जाता था।
लोटस फीट के साथ उपर की फोटो में दिख रही महिला की उम्र 80 साल से अधिक है। शांडॉन्ग प्रांत में रहने वाली महिला को एक जमाने में अपने गांव की सबसे खूबसूरत महिला भी कहा जाता था।
लेकिन अब यह महिला अपने पैरों पर अपने शरीर का वजन भी ठीक से नहीं उठा पाती। वह कुछ ही कदम चल पाती है।
महिला सु जी रॉन्ग ने बताया कि अगर वह तब अपने पैरों की बाइंडिंग नहीं कराती तो उसकी शादी नहीं होती। उसने यह भी कहा कि जब अपने बंधे हुए पैरों को उसने खोलने की कोशिश की तो ग्रैंड पेरेंट्स ने उसने स्किन का एक टुकड़ा सजा के तौर पर काट दिया।
अन्य विचित्र परम्पराएँ
- काशी के मणिकर्णिका शमशान घाट पर जलती चिताओं के पास पूरी रात नाचती हैं सेक्स वर्कर, आखिर क्यों ?
- स्काई बुरिअल(Sky Burial) – एक विभित्स अंतिम संस्कार किर्या – लाश के छोटे छोटे टुकड़े कर खिला देते हैं गिद्धों को
- दर्दनाक परम्परा- शोक-संवेदना दिखाने के लिए काटी जाती है कुल्हाड़ी से महिलाओं की अंगुलिया
- विचित्र किन्तु सत्य – अंगा आदिवासी जो लाशों को ममी बनाकर रखते है सुरक्षीत तथा बडे उत्सवो में शामील करते है पूर्वजो की ममी क़ो
- लैंड डाइविंग – वनातू आइलैंड – एक खतरनाक परम्परा जिसमे 100 फ़ीट ऊंचे लकड़ी के टावर से लगाते है छलांग
Join the Discussion!