Haq Bakshish Tradition In Pakistan : पाकिस्तान में परंपरा के नाम पर कुछ लड़कियों का निकाह मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान से करवा दिया जाता है। इस परंपरा को हक बख्शीश कहा जाता है, जिसका मतलब होता है, शादी करने के हक को त्याग देना।
यह भी पढ़े – अजीबोगरीब परम्परा – भूतों का साया हटाने के नाम पर करवाते हैं बच्चियों कि कुत्तों से शादी
ये परंपरा ना सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि इस्लाम भी इसकी इजाजत नहीं देता। लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए मासूम लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। हक बख्शीश कुप्रथा की शिकार हुई लड़की जिंदगी भर कुरान की बीवी कहलाती है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इस प्रथा का चलन काफी ज्यादा है। इस प्रांत में जो परिवार अपनी बेटी की शादी में पैसे खर्च नहीं करना चाहते, वो उनका निकाह कुरान से करवा देते हैं।
कुरान से निकाह करने वाली लड़की कभी किसी आदमी से निकाह नहीं कर सकती। इनका ज्यादातर समय कुरान पढ़ते हुए बीतता है। ये हफिजा बन जाती हैं, यानी वो जिन्हें कुरान की हर बात जुबानी याद हो।
पाकिस्तानी कानून के मुताबिक, हक बख्शीश गैरकानूनी है। जो भी इसका दोषी पाया जाता है, उसे 7 साल कैद की सजा दी जाती है। धार्मिक कारणों से इस कुप्रथा के ज्यादातर मामले कभी सामने ही नहीं आ पाते।
2007 में न्यूज एजेंसी पाकिस्तान प्रेस इंटरनेशनल (PPI) ने इस कुप्रथा की शिकार हुई फरीबा नाम की लड़की के बारे में लिखा था। 25 साल की फरीबा काफी खूबसूरत थी। लेकिन परंपरा के नाम पर उसका निकाह कुरान से करवा दिया गया था।
इस मामले के सामने आने के बाद यूनाइडेट नेशन्स (UN) इन्फॉर्मेशन यूनिट द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ परिवार वाले अपनी जायदाद बचाने के लिए अपनी बेटी का निकाह कुरान से कर देते हैं।
Other Similar Posts : –
- भारत की 10 अनोखी परम्परा और मान्यता
- काशी के मणिकर्णिका शमशान घाट पर जलती चिताओं के पास पूरी रात नाचती हैं सेक्स वर्कर, आखिर क्यों ?
- 8 अजीबोगरीब भारतीय मान्यताएं- आस्था या अन्धविश्वास?
- धींगा गवर- इस उत्सव में लड़कियां करती हैं कुंवारे लड़कों की पिटाई, जिसकी हुई पिटाई उसका ब्याह पक्का
- अजीब परम्परा – मनोकामना पूर्ति के लिये जमीन पर लेटे लोगों के ऊपर छोड़ दी जाती हैं गायें
Join the Discussion!