किसी भी Mobile का Lock कैसे तोड़े (Pin, Passsword, Pattern)|Kisi Bhi Mobile ka Lock Kaise Tode
आज ज्यादातर लोग अपने Smart Phone को सुरछित रखने के लिए उसमे Pin Lock, Password Lock और Pattern Lock लगाकर रखते है, लेकिन कई बार लोग अपने मोबाइल का Pin, Password, Pattern भूल जाते है, जिससे वो अपने Mobile के Lock को खोल नहीं पाते है, जिससे उन्हें काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है, दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल का Pin, Password या Pattern भूल गए है, और अपने Mobile के Lock को खोल नहीं पा रहे है, तो इस लेख में बने रहिये यहाँ ऐसे कई तरीके बताये गए है, जिससे आप मोबाइल का data खोये बिना किसी भी Mobile का Pin Lock, Password Lock, Patttern Lock तोड़ सकते है । आइये जानते है Kisi Bhi Mobile ka Lock Kaise Tode –
- Factory Reset के द्वारा
- Dr.Fone Screen Unlock Software के द्वारा
- Google Account के द्वारा
- Backup Pin के माध्यम से
- Android Device Manager के द्वारा
1. Factory Reset के द्वारा –
Factory reset किसी भी Android Mobile के Lock तोड़ने का काफी आसान तरीका है, Factory Reset के माध्यम से आप अपने Mobile का Lock तोड़ सकते बस आपको थोड़ी सावधानी रखनी होती है, Factory Reset में आपके मोबाइल के Internal Storage और Memory card का data (जैसे Images, Audio, Video , Apps इत्यादि ) Delete हो सकता है , इसलिए Factory reset करने से
पहले Memory card को बाहर निकाल ले जिससे Memory Card का Data Delete न हो सके, Factory Reset करने के बाद यदि आपके मोबाइल से Data Delete भी हो जाता है, तो You Tube पर आप Search कर सकते है वहाँ आपको Mobile में Deleted Data को वापस लाने के कई Solution मिल जायेंगे, इसके साथ साथ कई ऐसे Android apps है जिससे आप Deleted Data को वापस ला सकते है। चलिए अब जानते है Factory Reset के माध्यम से Mobile का lock कैसे तोड़े (Kisi Bhi Mobile ka Lock Kaise Tode) –
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने Android Mobile को Switch Off करना है।
Step 2:- इसके बाद आपको अपने Mobile को Recovery Mode में ले जाना है, Recovery mode में
ले जाने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Power Button और Volume Down Button को एक
साथ दबाना है, फिर 3 से 4 सेकंड बाद आपके मोबाइल के Screen पर Recovery Mode Start हो
जायेगा, जिसमे आपको कई Option दिखाई देंगे।
Step 3:- Recovery Mode में ले जाने का ये तरीका यदि आपके मोबाइल में काम नहीं करता है, तो आप
अपने मोबाइल का नाम और Model No के साथ Recovery Mode लिख कर Google में Search करे,
इससे आपको कई Solution मिल जायेंगे, और इस तरीके से अपने मोबाइल में Recovery Mode Start करे।
Step 4:- आपके मोबाइल में Recovery Mode start होने के बाद आपको कई Option दिखाई देंगे उसमे आपको Wipe data / Factory Reset Option को Volume Up या Volume Down Button से Select करना है, और Power button को दबाकर उस पर Click करना है।
Step 5:- Wipe data/Factory reset पर Click करने के बाद आपको कई Option दिखाई देंगे उसमे आपको Yes-delete all user data Option को select करना है और Power button की सहायता से उस पर Click करना है।
Step 6:- उसके बाद आपके मोबाइल Screen पर Reboot System Now का Option दिखाई देगा, जिसे Select करके Power button की सहायता से उस पर Click करना है. फिर आपको मोबाइल Restart होने तक थोड़ी देर इन्तजार करना है, फिर जब आपका मोबाइल Restart होता है तो उसमे Lock टूट चूका होता है. फिर आप अपने SmartPhone का उपयोग कर सकते है।
2. Dr.Fone Screen Unlock Software के द्वारा
यदि आपके पास Computer या Laptop है तो आप Dr.Fone Software की सहायता से अपने Mobile का Pin Lock, Password Lock, Pattern Lock , Finger Print Lock तोड़ सकते है। इस तरीके से आपके मोबाइल का Data Delete नहीं होता है. Dr.Fone Software की सहायता से आप लगभग सभी Company के Mobile Phone का Lock तोड़ सकते है, इस तरीके से आप काफी कम समय में Mobile का Lock तोड़ सकते है. Dr.Fone Mobile से Lock तोड़ने का काफी आसान और प्रचलित तरीका है। अब।आइये Step by Step जानते है Dr.Fone Software से Mobile का Lock कैसे तोड़े :-
Step 1:- सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Dr.Fone Software को Download करे, फिर उस Software को Install करे। Dr.Fone Software Download
(https://drfone.wondershare.com/unlock-android-
screen.html?utm_source=youtube&utm_medium=Fahed+Zaman&utm_campaig
n=180314ZCBDFYT01unlock)
Step 2 :- Software Install होने के बाद उसे अपने Computer में Open कर ले ।
Step 3:- अब USB Cable की सहायता से अपने Mobile को Computer या Laptop से Connect करे ।
Step 4 :- अब Software के Dashboard में जाये वहाँ आपको कई Option दिखाई देगा, उसमे आप Unlock या फिर Lock Screen Removal Option पर Click करे. फिर थोड़ा इंतजार करे Software आपके मोबाइल Phone को detect करेगा, detect होने के बाद आपको start button दिखाई देगा उस पर Click करे ।
Step 5 :- अब आपको अपने मोबाइल को Download Mode पर ले जाना है, इसके लिए सबसे पहले अपने Mobile को Switch Off करे, फिर Volume down button+Home button+Power button को एक साथ दबाये। उसके बाद Phone को Download Mode में जाने तक Power button को दबा कर रखे।
Step 6:- Download Mode में आने के बाद Data Recover होना Start हो जायेगा, और Data Recover होने के बाद आपके मोबाइल का Lock टूट जायेगा ।
3. Google Account के द्वारा –
Google Account की सहायता से भी आप अपने मोबाइल का Pin, Pattern, password Lock तोड़ सकते है। इससे आपके मोबाइल का data delete भी नहीं होता है।
Step 1:- इसके लिए सबसे पहले आप को कई बार गलत Password Enter करना है, जब आपके Mobile Screen पर एक PopUp आएगा जिसमे 30 second का Timer start हो जायेगा,
Step 2:- फिर Mobile screen में निचे आपको Forgot Password का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है। फिर आपको अपने Email Id और Password डालकर Login कर लेना है, जो Gmail Id और Password आपके Lock मोबाइल में Login किया हुआ हो, उसके बाद आपके Mobile का Lock टूट जायेगा।
4. Backup Pin के माध्यम से-
Backup Pin के द्वारा भी आप अपने Mobile का Lock तोड़ सकते है, इस तरीके से आपके Mobile का डाटा Delete नहीं होता है, लेकिन Backup Pin से Lock तोड़ने के लिए आपके पास Backup Pin होना चाहिए, जो आप Password Set करते समय बनाये थे। चलिए अब जानते है Backup pin के द्वारा Mobile का Lock कैसे तोड़े –
Step 1:- सबसे पहले आपको कई बार गलत Password/Pin/Pattern डालना है, फिर आपके Mobile screen पर एक 30 Second का Timer आएगा ऐसा आपको दो बार दोहराना है ।
Step 2:- इसके बाद आपके मोबाइल पर Backup Pin का Option दिखेगा आपको उसपर Click करना है और Backup Pin को Enter कर देना है, फिर आपके मोबाइल का Lock टूट जायेगा।
ऐसे हैक कर सकते है किसी का भी Wi-Fi
5. Android Device Manager के द्वारा –
दोस्तों Android Device Manager के द्वारा भी आप अपने Mobile का Lock तोड़ सकते है, इस तरीके से आपका Data भी सुरक्षित रहता है, लेकिन इसके लिए आपके पास वो Gmail Id और Password होनी चाहिए जिससे आपने अपने Lock हुए Mobile में Login किया है, अब निचे दिए गए Steps को Follow करे ।
Step 1:- सबसे पहले आपको किसी Computer या किसी दूसरे Mobile Phone से Android Device Manager (www.google.com/android/find) पर जाना है, फिर Email Id और Password से Login करना है।
Step 2:- फिर आपको उस Android Device को select करना है जिसका आप Lock तोडना चाहते है।
Step 3:- फिर आपको तीन Option दिखाई देगा, जिसमे आपको Lock Option पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने एक नया PopUp खुलेगा जिसमे आप नया Password set कर सकते है, इसके साथ साथ आप Recovery message भी enter कर सकते है।
Step 4:- अब आपने जो नया Password set किया है उसे अपने Lock Phone में enter करे, फिर आपके Phone का Lock टूट जायेगा, फिर आप अपने Mobile को Use कर सकते है।
यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट अवश्य करे। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करे।
मोबाइल से पैसे कमाने के आसान तरीके
मेमोरी कार्ड को फ़ोन मेमोरी में कैसे कन्वर्ट करे
Join the Discussion!