मोबाइल से पैसे कमाने के आसान तरीके | Mobile Se Paise Kamane Ke Asan Tarike – हेलो नमस्कार दोस्तों आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि आज के समय में पैसा बहुत जरूरी हो गया है। यह न सिर्फ आपकी रोजी-रोटी का जरिया है, बल्कि आपको आत्मनिर्भर भी बनाता है। इसकी आवश्यकता सभी प्रकार के लोगों को होती है जैसे कॉलेज के छात्र, गृहिणी, कामकाजी व्यक्ति आदि। इस कोरोना समय में अधिकांश लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाह रहे रहे लेकिन कई लोगों के सामने एक बड़ी समस्या यह होती है कि उनके पास लैपटॉप नहीं होता है। अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आज के यह लेख आपके लिए ही है आप आज के इस लेख के माध्यम से मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका जानेंगे (Mobile Se Paise Kamane Ke Asan Tarike) –
दोस्तो आज भारत में मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है इसका कारण यह है कि आज के आधुनिक युग में एंड्राइड मोबाइल काफी एडवांस होते जा रहा है अगर हम आज इंटरनेट की बात करें तो भारत में इंटरनेट की सुविधा भी काफी सुधार आई है तो चलिए शुरू करते हैं मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते है-
मोबाइल से पैसे कमाने के आसान तरीके | Mobile Se Paise Kamane Ke Asan Tarike
1. मोबाइल से Affiliate marketing करें –
दोस्तो हम आपको बता दे की यह एक तरह का मार्केटिंग प्रोग्राम होता है इसमें आप बिना एक पैसा लगाए लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस काम को घर पर ही आसानी से किया जा सकता है। Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate Links के माध्यम से लोगों को किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को sale करवाना होता है और सेल करवाने के बदले आपको affiliate commission के रूप में पैसा मिलता है आप Affiliate Marketing कंपनियां या साइटों के उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं और अधिक से अधिक पैसा कमा सकते है आपको यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बहुत से वीडियो मिल जाएंगे जिसे आप देख कर तथा सीख कर affiliate marketing कर सकते है।
आज Amazon Affiliate Marketing के लिए 2021 में सबसे बड़ी वेबसाइट है। अगर आप Amazon के Products को बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Amazon Affiliate बनना होगा। आप अपने चुने हुए प्रोडक्ट को फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग आदि पर प्रमोट कर सकते हैं। आप इस काम को मोबाइल के जरिए बहुत आराम से कर सकते हैं। इसमें आपको उत्पादों के प्रचार के लिए उत्पादों को खरीदने की आवश्यकता नहीं है। यह काम आप घर बैठे बिना कोई पैसा लगाए कर सकते हैं।
2. Instagram marketing करें-
दोस्तो क्या आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सिर्फ फोटो अपलोड करने, वीडियो अपलोड करने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप ऑनलाइन इसे बहुत अच्छा पैसा earn कर सकते है इस समय इंस्टाग्राम पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा ऐप बन गया है। कई लोग इंस्टाग्राम मार्केटिंग के जरिए हजारों रुपये कमा रहे हैं और इसे मोबाइल से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। आपके पास जब समय हो, उसके अनुसार इसमें काम कर सकते हैं।
अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स की अच्छी संख्या है और ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं, तो फैशन, ट्रैवल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि जैसी बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड के promotion के लिए खुद संपर्क करेंगी।
इसी तरह अगर आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आप अपने फेसबुक पेज से भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको उनके प्रोडक्ट की इमेज या वीडियो को अपने पेज पर पोस्ट करना है। इतना काम करके आप बिना ज्यादा मेहनत किए हजारों रुपये कमा सकते हैं।
3. Gaming YouTube channel-
क्या आप जानते है की गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। आज कई लोग गेम खेलकर हर महीने हजारों रुपये कमा रहे हैं। गेम खेलकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका YouTube पर एक गेमिंग चैनल बनाना है, दोस्तो इसमें आप अपने वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो अपलोड करके मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तो आज यूट्यूब खुद गेमिंग चैनल को काफी प्रमोट कर रहा है इसलिए आपके लिए अपने यूट्यूब गेमिंग चैनल को विकसित करने का यह एक अच्छा मौका है।
अगर आप Gaming channel की जगह कोई दूसरा Channel Start करते हैं तो उसे बड़ा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी और इससे आपको कोई जल्दी Income नहीं होगी। लेकिन अगर आप Gaming channel पर थोड़ा सा काम करेंगे तो आपको बहुत अच्छी result मिलेगी क्योंकि गेमिंग चैनल के सफ़ल होने की संभावना अधिक होती है।
इसी वजह से गेमिंग चैनल आज यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है। आप थोड़े से सेट अप के साथ अपनी पसंद के किसी भी गेम खेल कर उसका वीडियो अपलोड कर सकते है और चाइना मोनेटाइज कराके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है YouTube पर कोई भी गेमिंग चैनल बनाना उतना ही आसान है जितना कि दूसरे चैनल बनाना।
4. मोबाइल से Reselling करें –
दोस्तो आपने देखा होगा कि लोग आपके धरो तक सामान बेचने आते है इन सामानों को ये लोग बड़े व्यापारियों से थोक में खरीदते है और फिर घूम घूम कर बेचते है अब इसी रीसेलिंग को डिजीटल कर दिया गया है, इसलिए इसका काम ऑनलाइन होने लगा है। ऑनलाइन रीसेलिंग का फायदा यह है कि आप बिना किसी निवेश के उत्पादों को बेच सकते हैं। अगर आप कॉलेज के छात्र या गृहिणी या कामकाजी व्यक्ति हैं जो अतिरिक्त आय अर्जित करना चाहते हैं तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। इस काम में आपको अपने 4-5 घंटे देने होते हैं। यह मोबाइल से पैसे कमाने के सबसे अच्छे विकल्पों है। इस काम को करने से कमाई बहुत अच्छी होती है। रीसेलिंग से पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन कई ऐप उपलब्ध है लेकिन कुछ ऐप अच्छा कमीशन नहीं देते हैं और उन पर उत्पादों की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती है। इसलिए मैं आपको 3 बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनके प्रोडक्ट्स को रीसेल करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Meesho app से पैसा कमाए –
क्या आपने पहले कभी meesho app के बारे में सुने है यह एक मशहूर रीसेलिंग कंपनी है जो कई सालों से रीसेलिंग का काम कर रही है। इस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए आपको अलग से अपना ऑनलाइन स्टोर बनाने की जरूरत नहीं है। आज meesho App से पैसे कमाने वालों की संख्या 1 करोड़ से भी अधिक है। इससे आप शुरू से ही 15000/ प्रति माह कमा सकते हैं। इसके अलावा मीशो और भी कई वजहों से मशहूर हैं जैसे कि मीशो को 2016 में वाई कॉम्बिनेटर सीड प्रोग्राम के लिए भी चुना गया था। Meesho पर आपको हर तरह के उत्पाद मिल जाएंगे, आपको बस उन उत्पादों का प्रचार करना है जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेच सकते हैं। अगर कोई आपका रेफर किया हुआ प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है।
Glowroad से पैसा कमाए-
दोस्तो आपको बता दे कि आज ग्लोरोड की गिनती भारत की टॉप रीसेलर कंपनियों में होती है। आज बहुत से लोग Glowroad के जरिए हर महीने अच्छे पैसा कमा रहे है आपको बता दे कि आज GlowRoad पर 6 मिलियन से अधिक पुनर्विक्रेता हैं इस ऐप के जरिए 2000 से ज्यादा शहरों में काम किया जाता है। इस ऐप में भी आपको Meesho की तरह कोई निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप इसके किसी भी उत्पाद को WhatsApp। Group, Facebook, Instagram आदि पर अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी प्रमोट कर सकते हैं। उत्पाद की डिलीवरी के बाद आपका कमीशन आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है
Shop 101 से पैसा कमाए-
यह भी एक ऑनलाइन रीसेलिंग app है जो मीशो और ग्लोरोड के तरह ही दिन प्रतिदिन Popular होती जा रही है यह App बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है। इस ऐप पर 90 लाख से अधिक पुनर्विक्रेता हैं जो की हर महीने बहुत अच्छे पैसा कमा रहे है। Shop 101 App के द्वारा आप Facebook, Instagram, WhatsApp group, आदि में प्रोडक्ट को मार्जिन लगाकर शेयर कर सकते है जब कोई आपको इस प्रोडक्ट के लिए आर्डर देगा तो आप उस के लिए आर्डर कर सकते है मार्जिन रखा गया पैसा आपके खाते में आ जायेगा। साथ ही आज इस एप पर 1 करोड़+ प्लेस ऑर्डर दिए जाते है और हर शुक्रवार कमीशन मिलता है।
तो दोस्तो मोबाइल से पैसा कमाने का हम आपको वह सभी आसान तरीका बता दिए ही जो real और easy है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि उन लोगो का भी help हो सके जो मोबाइल से पैसे कमाने के आसन तरीके की तलाश कर रहे है अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है हम आपके सवालो के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे चलिए फिर मिलते है ऐसे ही किसी और बेहतरीन जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
Join the Discussion!