Convert SD Card Into Phone Memory | यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने फोन की इंटरनल मेमोरी को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। फोन की सैटिंग में थोड़ा चेंज करके आप ऐसा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े– WhatsApp Hack Trick : इस ट्रिक से अपने मोबाइल पर पढ़ सकते है किसी के भी WhatsApp मैसेज
ऐसे बढ़ेगी फोन की इंटरनल मेमोरी दरअसल इस ट्रिक में आपके फोन की इंटरनल मेमोरी और SD कार्ड की मेमोरी एक ही हो जाएगी। यदि आपके फोन की मेमोरी 4GB और फोन में 32GB का मेमोरी कार्ड है तो इस ट्रिक के बाद फोन की टोटल मेमोरी 32GB हो जाएगी और फोन की सभी चीजें इसमें सेव होगी। इससे आपको ज्यादा मेमोरी यूज करने को मिल जाएगी। फोन की मेमोरी फुल होने पर आपको मीडिया फाइल्स को एसडी कार्ड में मूव नहीं करना होगा।
Step 1 सबसे पहले फोन की Settings में जाकर Storage पर टैप करें।
Step 2 Settings में जाकर Storage पर टैप करने portable Storage का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें। दरअसल यह SD कार्ड है, जो आपने फोन में लगा रखा है।
Step 3 इस पर टैप करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें टॉप पर दिखाई दे रहे तीन डॉट को टैप करें। अब Settings का ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करें।
Step 4 Settings में जाने के बाद Format as internal पर टैप करें। अब Erase&Format पर टैप करें और आगे की प्रॉसेस फॉलो करते जाएं। ऐसा करने से पहले अपना डाटा सेव करके रख लें। ताकि उसको डिलीट होने का कोई चांस न रहे।
Step 5 प्रॉसेस कंपलीट होने पर थोड़ा टाइम लगेगा। अब इंटरनल स्टोरेज SD Card की स्टोरेज ले लेगी। आप जो भी ऐप्स और गेम्स इन्स्टॉल करेंगे वो इंटरनल स्टोरेज में सेव होंगे। नोट- यह ट्रिक एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो या उसके ऊपर के वर्जन पर काम करेगी।
Other Similar Post-
- जानिए कैसे आप बिना ATM कार्ड के भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं पैसा
- यू-टयूब की चार सीक्रेट ट्रिक्स, जो है बहुत काम की
- वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- इस ट्रिक से पता कर सकते है किसी भी अकाउंट का SAVED PASSWORD
Join the Discussion!