यहाँ हम आपको 116 पुरानी एक फोटो दिखा रहे है जो देखने में तो सामान्य फोटो नज़र आती है लेकिन अगर आप इसे गौर से देखेंगे तो आपको इसमें छुपा एक डरावना सच नज़र आएगा।
यह भी पढ़े – Sign of Ghost : ये संकेत बताते है की आपके घर में भी हो सकता है भूत!
इस फोटो को सन् 1900 यानि की 116 साल पहले बेलफास्ट, आयरलैंड की एक मिल में क्लिक किया गया था।इस तस्वीर में फैक्ट्री में काम करने वाली 15 लड़कियों का एक समूह बैठा हुआ है। लेकिन यदि गौर से देखे तो इसमें 15 लड़कियों के अलावा कोई और भी मौजूद है।
पर जब पिछले साल एक महिला अपनी फैमिली की सारी फोटोज का कलेक्शन कर रही थी तो उसकी नज़र अपनी दादी की इस फोटो पर गई। उसे फोटो में अपनी दादी के कंधे पर कुछ नज़र आया और जब गौर से देखा तो वो किसी अज्ञात इंसान या यूँ कहे की भूत का हाथ था।
Other Similar Posts :-
- भूत भगाने व प्रेतबाधा मुक्ति के 10 सरल उपाय
- भूत-प्रेत क्या होते हैं ?
- एक वैज्ञानिक को आत्माओं का अस्तित्व नकारना पड़ा महंगा, आत्माओं ने किया शरीर पर कब्ज़ा
- मालचा महल – दिल्ली का एक गुमनाम महल, जहाँ अवध वंश के राजकुमार और राजकुमारी जी रहे है गुमनाम ज़िंदगी
- रहस्यमयी और अलौकिक निधिवन – यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, जो भी देखता है हो जाता है पागल
Join the Discussion!