Narendra Modi And Yogi Adityanath Similarities: उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं और अब तक राज्य को लेकर कई बड़े फैसले ले चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसी चर्चा हो रही है कि योगी की वर्किंग स्टाइल पीएम मोदी से काफी मिलती-जुलती है। यहाँ हम आपको बता रहा है कि वो कौन सी 10 चीजें हैं, जो मोदी और योगी के बीच कॉमन हैं।
यह भी पढ़े – स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व के 9 गुण, जिनका अनुसरण करना चाहिए हर युवा को
आस्था
मोदी- नवरात्रि के दौरान मोदी 9 दिनों तक व्रत रखते हैं। इस दौरान वे सिर्फ एक वक़्त फल खाते हैं। काफी पूजा पाठ करते हैं। फलाहार के अलावा दिन में नींबू पानी पीते हैं।
योगी- योगी आदित्यनाथ भी 9 दिनों का व्रत रखते हैं। वे भी काफी पूजा-पाठ करते हैं। इस दौरान वे दिन में दो बार फल खाते हैं। पानी और जूस भी पीते हैं।
हिंदूवादी इमेज
मोदी- मोदी की इमेज कट्टर हिंदूवादी नेता की मानी जाती है। अपनी स्पीच के दौरान भी वे कई बार जय श्री राम के नारे लगा चुके हैं।
योगी- योगी भी कट्टर हिंदूवादी इमेज वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी दी गई कई स्पीच में ये बात सामने आई है।
वर्किंग स्टाइल
मोदी- मोदी ऐसे नेता माने जाते हैं, जो दिन में 16 से 18 घंटे काम करते हैं।
योगी- योगी आदित्यनाथ भी देर तक काम करने वाले नेता माने जाते है।
स्वच्छता
मोदी पीएम बनने के बाद से लगातार साफ़-सफाई पर जोर दे रहे हैं। इसके तहत उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन भी लांच किया।
योगी- योगी ने भी सीएम बनने के बाद सरकारी ऑफिसों में पान-मसाले पर बैन लगा दिया। उन्होंने थाने में भी साफ़-सफाई रखने का आदेश दिया।
करप्शन
मोदी- मोदी पर अब तक करप्शन का कोई आरोप नहीं हैं।
योगी – योगी पर भी करप्शन का कोई आरोप नहीं हैं। माना जाता है की योगी का यूपी सीएम बनने में एक वजह ये भी रही।
आरएसएस कनेक्शन
मोदी- मोदी आरएसएस से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। जब वे पीएम बने, तब भी उसके पीछे आरएसएस का अहम रोल बताया गया।
योगी- योगी भी आरएसएस के करीबी माने जाते हैं। बताया जाता है कि सीएम के तौर पर योगी के नाम पर मुहर लगाने से पहले मोहन भागवत ने पीएम मोदी को फ़ोन किया था।
चुनाव नहीं हारे
मोदी- नरेंद्र मोदी अब तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं।
योगी- योगी आदित्यनाथ भी कोई चुनाव नहीं हारे हैं। लगातार 5 बार से गोरखपुर से MP रहे हैं।
कैश
मोदी- मोदी के पास सेल्फ कैश 30 हज़ार रुपए हैं।
योगी- योगी के पास भी सेल्फ कैश 29 हज़ार 700 रुपए हैं।
पर्सनल लोन
मोदी- मोदी के ऊपर कोई पर्सनल लोन नहीं है। कोई एग्रीकल्चर लैंड नहीं है।
योगी- योगी पर भी कोई पर्सनल लोन नहीं है। कोई एग्रीकल्चर लैंड नहीं है।
लाइबिलिटी
मोदी- मोदी पर किसी तरह की कोई लाइबिलिटी नहीं है।
योगी- योगी पर भी कोई लाइबिलिटी नहीं है।
Other Similar Post-
- स्वामी विवेकानंद से जुड़े कुछ रोचक किस्से
- ऐ पी जे अब्दुल कलाम के 100 अनमोल विचार
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस का ऐतिहासिक भाषण- ” तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा “
- चमकौर का युद्ध (Battle of Chamkaur)- जहां 10 लाख मुग़ल सैनिकों पर भारी पड़े थे 40 सिक्ख
- कैमरे में नज़र नहीं आते थे लाहिड़ी महाराज, जानिए कैसे खिंची गई इनकी एक मात्र फोटो
Join the Discussion!