Valentine Day Shayari 2020 | Happy Valentine Day Shayari 2020 In Hindi | वैलेंटाइन डे शायरी 2020
*****
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine Day
Valentines Day Hd Wallpaper | Happy Valentine Day Hd Photos
Valentine Day Shayari 2020
*****
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
Happy Valentine Day
*****
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
Happy Valentine Day
*****
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day
Valentine Day Status In Hindi | वैलेंटाइन डे स्टेटस
Valentine Day Shayari 2020 images
*****
ख्वाबों में आते हो तुम,
यादों में आते हो तुम,
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु,
मुझे नज़र आते हो तुम।
Happy Valentine Day
*****
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
Happy Valentine Day
*****
चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भूल पाएंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari 2020 Pics
*****
चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए।
Happy Valentine Day
*****
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है।
Happy Valentine Day
*****
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari | Happy Valentine Day Shayari In Hindi | वैलेंटाइन डे शायरी
*****
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Happy Valentine Day
*****
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
Happy Valentine Day
Best Valentine Day Shayari 2020
*****
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
Happy Valentine Day
*****
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है।
Happy Valentine Day
*****
कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
Happy Valentine Day
Latest Valentine Day Shayari 2020
*****
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
Happy Valentine Day
*****
अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे,
हम दिन में भी सोये रहते हैं।
Happy Valentine Day
*****
बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari | Happy Valentine Day Shayari In Hindi | वैलेंटाइन डे शायरी
*****
यह भी पढ़े –
- गर्लफ्रेंड पाने के लिए यहां स्टूडेंट्स वेलेन्टाइन डे पर करते है वर्जिन ट्री की पूजा
- Valentine Day Wishes in Hindi | वैलेंटाइन डे शुभकामना संदेश
Join the Discussion!