Happy New Year WhatsApp Shayari, Happy New Year Facebook Shayari, 2019, Hindi, Best
******
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल की शुभकामनाये
New Year Status In Hindi | न्यू ईयर स्टेटस
*****
इस नए साल में
जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
*****
भूला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
Happy New Year WhatsApp Shayari
*****
बीत गया जो साल, भूल जायें
इस नये साल को गले लगाये
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके
*****
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट ऐनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर
New Year WhatsApp Shayari
*****
बीत गया जो साल भूल जाएँ
इस नए साल को गले लगाएँ
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष शुभकामना संदेश | Happy New Year Wishes in Hindi
Happy New Year Facebook Shayari
*****
पुराना साल सबसे अब हो रहा हैं दूर
क्या करे यही हैं, कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नया साल तहे दिल से मुबारक हो
*****
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते
नया साल मुबारक हो
*****
New Year Facebook Shayari
पूरे हो आपके सारे ऐम
सदा बढ़ती रहे आप की फेम
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती
विश यू ए..हैप्पी न्यू ईयर
*****
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ
Happy New Year Whatsapp Shayari In Hindi
*****
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट
New Year Quotes In Hindi | न्यू ईयर पर अनमोल विचार
Happy New Year Facebook Shayari In Hindi
*****
सदा दूर रहो ग़म की परछाइओं से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की शुभकामनाएं
*****
2019 New Year WhatsApp Shayari
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
दिल में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान, तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Best New Year Whatsapp Shayari
*****
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
*****
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें
Happy New Year Messages In Hindi | New Year SMS In Hindi
Best New Year Facebook Shayari
*****
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
******
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
*****
2019 New Year Whatsapp Shayari
नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
नया साल मुबारक
*****
2019 New Year WhatsApp Shayari
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक
*****
एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
2019 New Year Facebook Shayari
*****
नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियाँ विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ
*****
Happy New Year WhatsApp Shayari
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एस एम एस
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूँ
नया साल मुबारक हो
*****
नया रंग हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की हार्दिक बधाई
*****
2019 New Year WhatsApp Shayari
गुल को गुलशन मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
आपको हमारी तरफ से
नया साल मुबारक
Happy New Year Facebook Shayari | 2019 New Year WhatsApp Shayari
*****
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
*****
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये
आप नए साल में कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
Happy New Year WhatsApp Shayari In Hindi
*****
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
*****
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चाँद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
नया साल मुबारक
*****
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू ईयर
Wish You A हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year WhatsApp Shayari | Happy New Year Facebook Shayari In Hindi | 2019
*****
Join the Discussion!