New Year Love Shayari | Pyar Bhari Happy New Year Shayari | New Year Love Shayari For WhatsApp | Facebook | Love Shayari With Images | Love Picture Shayari
*****
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
की खुदको उनके लिए निसार कर दूँ
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ
Happy New Year Sweetheart
New Year Shayari | नव वर्ष शायरी
*****
चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ
यूँही साल गुजरते जायेंगे
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे
Happy New Year My Love
*****
तेरे प्यार ने ज़िंदगी से पहचान कराई है
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लाइ है
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में
बुझे न यह शमा कभी जो हमने जलाई है
हैप्पी न्यू ईयर स्वीटहार्ट
*****
इस नए साल में, छोडकर ये जंहा कही दूर चले
मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले
मैं दिल में बसा लू तुझे अपने
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले
Happy New Year Sweetheart
New Year Status In Hindi | न्यू ईयर स्टेटस
*****
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी
Happy New Year Sweetheart
*****
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊंगा मैं
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊंगा मैं
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊंगा मैं
Happy New Year To My Love
*****
दिन बीता अँधेरा हुआ, घडी की सुइया सरकने लगी
नया साल आते ही, आपके घर खुशियां बरसने लगी
नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हज़ार मिले
तुम मुझे मिलो दुआओं सी और मुझको तुम्हारा प्यार मिले
Happy New Year To My Love
*****
तेरे होठों को चुमकर
दिल की ख्वाहिशे पूरी कर लू आज
देर ना करू पल भर की भी
उठा के तुझे बाहों में भर लू आज
कर के तुझसे बेइंतहा मोहब्बत
तेरा हर साल खुशियो से भर दू आज
Happy New Year My Jaan
*****
फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको
मेरे दिल से नए साल की शुभकामनाये आपको
Happy New Year To My Love
*****
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां सारी
ग़म न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी
Happy New Year To My Love
नव वर्ष शुभकामना संदेश | Happy New Year Wishes in Hindi
*****
पानी का एक कतरा पलकों पे छा गया
ये मौसम हाल-ए-दिल आपका बता गया
उदास हो रहे थे ना आप मेरे नई ईयर SMS के बिना
चलो अब मुस्कुराओ हमारा नया साल का SMS आ गया
Happy New Year My Jaan
*****
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िन्दगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये
Happy New Year My Jaan
*****
दिल से निकली दुआएं हैं यह
की आपका हर दिन एक सुनहरा दिन हो
और आपकी हर रात चमके चांदनी की तरह
इस नए साल में आपको हर ख़ुशी और समृद्धि मिले
Happy New Year To My Love
*****
वक़्त के साथ बदले तुम भी
वक़्त के साथ बदले हम भी
बीते साल ज़िंदगी, दोस्ती में बदल ली
चल नए साल को प्यार में बदले हम भी
Happy New Year My Jaan
*****
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
और रिश्ते से बनता है कोई ख़ास, जैसे आप
Happy New Year My Love
New Year Quotes In Hindi | न्यू ईयर पर अनमोल विचार
*****
आप हमारे करीब ना सही पर दिल में रहते है
इसलिए हम हर दर्द को सहते है
कही आप हम से पहले ना विश कर दो
इसलिए आपको पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है
Happy New Year My Love
*****
गिला आप से नहीं कोई
गिला हम अपनी मजबूरियों से करते है
आप आज इस नए साल में हमारे करीब ना सही
मोहब्बत तो हम आपकी दूरियों से करते है
Happy New Year My Dear
*****
Jaan hain – JANUARY
Pyaar hain – FEBRUARY
Mast hain – MARCH
Aasha hain – APRIL
Milan hain – MAY
Judaai hain – JUNE
Jakhm hain – JULY
Ashiqui hain – AUGUST
Sitam hai – SEPTEMBER
OK hain – OCTOBER
Nagme hai – NOVEMBER
Deedar hai- DECEMBER
Meri Jaan ko – Happy New Year!
*****
हो आपको हर शाम मुबारक
हर चांदनी की रात मुबारक
मेरी जान को नव वर्ष 2019 का
हर एक एक पल हो मुबारक
Happy New Year My Jaan
Happy New Year Messages In Hindi | New Year SMS In Hindi
*****
Join the Discussion!