2 Line Pita Shayari, Father, Papa, Dad, Hindi, Images, Pictures
*****
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था
पिता पर निदा फ़ाज़ली की एक कविता
2 Line Pita Shayari With Images
*****
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं
*****
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
*****
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
*****
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
2 Line Papa Shayari For WhatsApp
*****
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं
*****
जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन
*****
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है
*****
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है
2 Line Shayari On Dad For WhatsApp
*****
आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है, I Miss U Papa
*****
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं
*****
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी
*****
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया
Maa Shayari | माँ पर शायरी | प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का संकलन
2 Line Shayari On Father With Pictures
*****
जिस नीव पर टिके मेरे सभी धंधे है
वो कुछ और नहीं मेरे पापा के कंधे हैं
*****
मेरी हँसी में छिपे दर्द को भी पहचानते है
वो बाबा है मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते हैं
*****
Kalpana panigrahi says
Outstanding writing sir ,truly it’s touch my heart ❤️
Parveen says
very nice thanks for this post