Romantic New Year Shayari For Wife | New Year Love Shayari For Wife | Happy New Year 2020 Shayari For Wife
Romantic New Year Shayari For Husband | New Year Love Shayari For Husband
******
New Year Shayari For Wife In Hindi
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Happy New Year My Sweatheart
******
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई
Happy New Year My Jaan
******
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे
Happy New Year My Love
******
New Year WhatsApp Shayari For Wife
तेरा इंतेज़ार मुझे हर पल रहता है
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है
की तू मेरे दिल मे मेरी धड़कन बनके रहता है
Happy New Year My Wife
******
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं
मेरी प्यारी पत्नी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें
******
New Year Funny Hindi Messages Shayari SMS Wishes
तेरी आवाज़ सुनने को तरसे है मन मेरा
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा
Happy New Year My Sweatheart
******
New Year Facebook Shayari For Wife
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
Happy New Year My Jaan
******
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
Happy New Year My Love
******
धड़कन मेरी तुमसे है
आशिकी मेरी तुमसे है
बताये तो कैसे बताये तुम को
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं
Happy New Year My Wife
******
New Year Shayari 2019 For Wife
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है
Happy New Year My Janu
******
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
Happy New Year My Sweatheart
******
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Happy New Year My Jaan
******
Latest New Year Shayari For Wife
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको
मेरी प्यारी पत्नी को नए साल की प्यार भरी शुभकामनायें
******
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी
दिया है आपने इतना प्यार मुझे
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी
मेरी प्यारी पत्नी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें
******
Happy New Year Shayari 2020 | नए साल की शायरी 2020
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Happy New Year My Sweatheart
******
New Year Shayari For Wife
मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो
Happy New Year My Jaan
******
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों
साथ में एक मुस्कान भी लाया करो
Happy New Year My Love
******
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो
Happy New Year My Wife
******
Famous New Year Shayari For Wife
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
Happy New Year My Sweatheart
******
आँखों से नहीं जातीं अब तस्वीर तेरी
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरी
तेरे पीहर जानें पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहलें से ज्यादा तेरी
Happy New Year My Jaan
******
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Happy New Year My Love
******
Pyar Bhari New Year Shayari For Wife
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
Happy New Year My Wife
******
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
Happy New Year My Sweatheart
******
BIBI Ke Liye New Year Shayari
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Happy New Year My Jaan
******
Patni Ke Liye New Year Shayari
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी
Happy New Year My Love
New Year Poems In Hindi | नव वर्ष की कवितायें
******
Join the Discussion!