‘ये ओल्डए मैन एंड स्केथे’ पब जो की इंगलैंड के बोल्टन शहर में स्तिथ है और जिसे सामान्यतया बोल्टन पब के नाम से जाना जाता हैं, इंग्लैंड की मोस्ट हॉन्टेड साइट है। इस पब का 17 वी सदी का इतिहास बड़ा ही रक्त रंजीत रहा है और यही इस पब के भूतिहा होने का कारण माना जाता है। 2006 में एक पैरानॉर्मल ग्रुप द्वारा किए गए अध्यन्न में यहाँ पर कम से कम 25 रूहों का बसेरा माना गया है। इस साल यहाँ अब तक दो बार पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ वाले दो वीडियो रिकॉर्ड हो चुके है ।
पब का इतिहास :
इस पब का निर्माण 1251 में हुआ था तथा इसका शुमार इंगलेंड के सबसे पुराने चार पबों में होता है। इस स्थान पर डर्बी के सांतवें अर्ल, जेम्स स्टैनले, के भूत के होने की बात कही जाती है। ब्रिटेन के शाही परिवार से संबंधित जेम्स स्टैनले का परिवार इस पब का मालिक था और कहा जाता है कि वर्ष 1651 की सिविल वॉर के दौरान इसी पब के भीतर अपनी चेयर पर बैठे हुए स्टैनले का सिर कलम कर दिया गया था। आज भी कई बार उन्हें उसी जगह बैठे हुए देखा जाता है। वर्ष 1644 में बोल्टन कत्लेआम में हजारों की संख्या में लोगों को इस पब के सामने और अंदर मारा गया था। इतने रक्त रंजीत इतिहास के कारण ही इसे पैरानॉर्मल गतिविधियों का अड्डा माना जाता है और यह बात वर्ष 2006 में और पुख्ता हुई जब एक पैरानॉर्मल अध्यन्न करने वाले ग्रुप ने माना की यहाँ पर कम से कम 25 आत्माओं का बसेरा है , जिनमें से एक वो औरत है जिसने कई साल पहले यहां फांसी लगा ली थी और एक मासूम के साथ उसके कुत्ते की रूह भी वहां भटकती है।
पब के मैनेजर भी मानते है इसे भूतिहा :
इस पब के मैनेजर, टोनी का भी कहना है कि यह पब भूतहा है और यहां आए दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब होता रहता हैं। टोनी पहले भूत-प्रेत जैसी किसी भी बात पर विश्वास नहीं करते थे लेकिन 6 महीने पहले जब उन्होंने इस पब में काम करना शुरू किया तब से लेकर अब तक उनके साथ कई वारदाते ऐसी हो चुकी हैं कि ना चाहते हुए भी अब उन्हें इस बात पर यकीन है कि मरने के बाद भी लोग दुनिया छोड़कर नहीं जा पाते।
वेलेंटाइन डे की सुबह कैमरे में क़ैद हुआ भूत :
बीते वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी, 2014 की सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर पब के मैनेजमेंट ने यहां लगे सीसीटीवी के कैमरे को बंद देखा। उन्होंने जब सीसीटीवी के कैमरे की जांच की तो उसके फुटेज में कुछ ऐसा दिखाई दिया, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। ये ओल्डए मैन एंड स्केथे पब के कैमरे के फुटेज में पब में अंधेरे के बीच रुक-रुक कर चमकती हुई मानव आकृति दिखाई दी। इस आकृति को पब वाले प्रेत के रूप में देखा जा रहा है।
इस के अलावा एक और वीडियो 14 जुलाई को रिकॉर्ड किया गया है जिसमे पब के एक शीशे में अजीब सी लाइट चमकती हुई रिकॉर्ड हुई है।
Other Haunted Places :
- हॉन्टेड हारंगुल गांव – जहां से 500 वर्ष पूर्व हुई थी डायन की शुरुआत
- टॉप मोस्ट हॉन्टेड प्लेस इन इंडिया
- वैले हाउस – अमेरिका – जहा आज भी भटकती है वैले परिवार के सद्स्यों की आत्मा
- हॉन्टेड मालचा महल – दिल्ली – जहाँ भटकती है बेगम विलायत महल की आत्मा
- हॉन्टेड विलेज “कुलधरा” – एक श्राप के कारण 170 सालों से हैं वीरान – रात को रहता है भूत प्रेतों का डेरा
Hindi, Real, True, Story, History, Kahani, Haunted, Paranormal, Ye Olde Man and Scythe, Bolton, Pub, UK, England, Bhoot, Pret, Aatma,
Join the Discussion!