Change Habits to Make Planets Favourable : कुंडली में ग्रहों की स्थिति का जीवन के सुख-दुख पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यदि आप भी कुंडली के अशुभ ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से पीडित हैं तो ये उपाय आप ही के लिए हैं। अगर आप अपनी कुंडली के खराब ग्रहों को ठीक करने के लिए कोई बड़े उपाय, पूजन-पाठ वगैरह नहीं कर पा रहे हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। ज्योतिष में ऐसे कई उपाय हैं जो आप अपने व्यवहारिक जीवन में कर सकते हैं, बस आपको अपनी कुछ आदतें और स्वभाव को थोड़ा बदलना होगा।
अपने व्यवहार और दिनचर्या में किया गया एक छोटा सा परिवर्तन भी आपके लिए ज्योतिष के उपाय जैसा कारगर साबित होगा। इसे व्यवहारिक ज्योतिष कहा जाता है। हमारे आसपास की हर चीज किसी ना किसी ग्रह से प्रभावित होती है, हम उस चीज के प्रति अपना व्यवहार बदलकर उस ग्रह को अपने अनुकूल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि किस ग्रह के बुरे परिणाम को कम करने के लिए क्या किया जाए।
मंगल के उपाय
मंगल भाई का कारक गृह है। उसकी कृपा चाहिए तो अपने भाइयों से प्यार व सम्मान का रिश्ता रखें। इससे मंगल के दोष दूर होंगे।
शुक्र के उपाय
शुक्र पत्नी का कारक गृह है। अगर आप पत्नी से विवाद करते हैं, अपशब्द कहते है तो इससे आपके तन और धन दोनों की हानि होगी।
शनि के उपाय
किसी भी अधीनस्थ कर्मचारी से सम्मानपूर्वक काम करवाने और समय पर वेतन देने से शनि के शुभ फल प्रदान होते है।
घूमने और व्यायाम से शनि का प्रभाव काम होता है, मंगल का बल बढ़ता है, पसीने में शनि का कारक नमक शरीर से बाहर आता है।
गुरु के उपाय
पीपल का पेड़ लगाकर उसकी सेवा करके बड़ा करने से गुरु गृह के सभी दोष समाप्त होजाते है। गुरु की कृपा मिलती है।
चंद्रमा और सूर्य के उपाय
चंद्रमा, माता और सूर्य, पिता के कारक गृह होते है। माता-पिता की सेवा, सम्मान से आप जीवन भर सूर्य-चंद्रमा की कृपा प्राप्त सकते हैं।
राहु के उपाय
यदि आप किसी भी स्थान पर गंदगी करते है तो आप पर राहु का बहुत ज्यादा प्रकोप बढेगा। इसलिए, हमेशा अपने आसपास सफाई रखें।
इन बातों का भी रखे ध्यान
बिखरे हुए नोट रखने से होता है अनावश्यक खर्च। नोटों को इस प्रकार रखें कि सभी का एक हिस्सा एक तरफ हो और बड़े नोट-छोटे नोट क्रम में जमे हों।
बीमारी ठीक होने के बाद भी यदि बची हुई दवाइयां घर में अस्त-व्यस्त रखी है तो वो फिर बीमार करती हैं। इसलिए दवाइयां हमेशा डिब्बे में रखे।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
Other Similar Posts-
- धन लाभ के लिए रोज़ करे शिव पुराण में बताया गया यह आसान उपाय
- ज्योतिष उपाय- इन 9 में से कोई भी 1 उपाय करने से चमक सकती है किस्मत
- लाल किताब के 25 अचूक टोटके और उपाय
- राशि अनुसार इन उपायों से दूर हो सकती है घर-परिवार की दरिद्रता
- भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय (राशि अनुसार)
Join the Discussion!