Privacy Setting in WhatsApp: वॉट्सऐप में सिक्युरिटी से जुड़े कई फीचर्स होते हैं। इनमें आपका आपका प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, स्टेटस और अबाउट के ऑप्शन शामिल हैं। ये सभी बहुत पुराने फीचर्स हैं, लेकिन आज भी कई यूजर्स इनके बारे में नहीं जानते। खासकर, वॉट्सऐप पर आने वाले नए यूजर्स को इन सिक्युरिटी फीचर्स के बारे में पता नहीं होता। इन फीचर्स से कैसे प्रोफाइल को सिक्योर किया जाता है, हम बता रहे हैं।
यह भी पढ़े– बिना किसी नंबर के कैसे करे वॉट्सऐप का इस्तेमाल
प्रोफाइल सिक्युरिटी के लिए फॉलो करें ये स्टेप :
यूजर को अपनी WhatsApp प्रोफाइल सिक्योर करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करना होगा। उसे मेन्यु बार से WhatsApp => Settings => Account => Privacy पर जाना होगा। यहां पर आपको प्रोफाइल सिक्युरिटी से जुड़े चार फीचर नजर आएंगे।
1. Last seen
2. Profile photo
3. About
4. Status
ये सभी फीचर्स यूजर की प्रोफाइल से जुड़े होते हैं। यदि इनमें से एक में भी गलत ऑप्शन सिलेक्ट कर लिए जाएं तब प्रोफाइल फोटो के साथ स्टेटस के बारे में भी दूसरा यूजर जान सकता है।
WhatsApp में डिफॉल्ट है ये सेटिंग :
पहली बार WhatsApp को इन्स्टॉल करने पर प्राइवेसी से जुड़ी सेटिंग डिफॉल्ट होती है। यानी उसमें आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट सीन और अबाउट के फीचर्स को देखने की परमिशन दूसरे यूजर को होती है। ऐसे में जरूरी है यूजर को अपनी प्रोफाइल से जुड़ी सिक्युरिटी सेटिंग को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
1. Last seen की सिक्युरिटी
WhatsApp में Last seen फीचर का काम यूजर की लास्ट एक्टिविटी का टाइम बताना होता है। यानी यूजर आखिरी बार कब ऑनलाइन रहा था। हालांकि, यूजर चाहे इस सेटिंग को दूसरों से छिपा सकता है। इसके लिए उसे WhatsApp => Settings => Account => Privacy => Last seen में जाना होगा। यहां पर यूजर के सामने एक विंडो ओपन होती है। जिसमें Everyone, My Contacts, Nobody के ऑप्शन आते हैं।
यूजर को ये करना होगा :
यदि यूजर चाहता है कि Last seen के बारे में सभी को पता चले तब Everyone, सिर्फ उसके द्वारा सेव नंबर्स को पता चलते तब My Contacts और यदि को किसी को पता न चले तब Nobody का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
2. Profile photo की सिक्युरिटी
WhatsApp में Profile photo फीचर के चलते यूजर किसी भी प्राफाइल का फोटो देख सकता है। साथ ही, उस फोटो को अपने स्मार्टफोन पर सेव भी किया जा सकता है। हालांकि, यूजर चाहे अपना प्रोफाइल फोटो Unknown यूजर्स से छिपा सकता है। इसके लिए उसे WhatsApp => Settings => Account => Privacy => Profile photo में जाना होगा। यहां पर यूजर के सामने एक विंडो ओपन होती है। जिसमें Everyone, My Contacts, Nobody के ऑप्शन आते हैं।
यूजर को ये करना होगा :
यदि यूजर चाहता है कि Profile photo सभी यूजर्स देख पाएं तो Everyone, सिर्फ उसके द्वारा सेव नंबर्स ही देख पाएं तो My Contacts और यदि को भी नहीं देख पाए तो किसी Nobody का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
3. About की सिक्युरिटी
WhatsApp में About फीचर के चलते आपके बारे में दूसरा यूजर जान सकता है। हालांकि, Unknown यूजर्स से इस डिटेल को छिपाया जा सकता है। इसके लिए उसे WhatsApp => Settings => Account => Privacy => About में जाना होगा। यहां पर यूजर के सामने एक विंडो ओपन होती है। जिसमें Everyone, My Contacts, Nobody के ऑप्शन आते हैं।
यूजर को ये करना होगा :
यदि यूजर चाहता है कि About यानी उसकी डिटेल सभी यूजर्स देख पाएं तो Everyone, डिटेल सिर्फ उसके द्वारा सेव नंबर्स ही देख पाएं तो My Contacts और यदि को भी नहीं देख पाए तो किसी Nobody का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
4. Status की सिक्युरिटी
WhatsApp में Status फीचर के चलते आपके द्वारा सेट किए गए स्टेटस के बारे में दूसरा यूजर जान सकता है। हालांकि, Unknown यूजर्स से इस डिटेल को छिपाया जा सकता है। इसके लिए उसे WhatsApp => Settings => Account => Privacy => Status में जाना होगा। यहां पर यूजर के सामने एक विंडो ओपन होती है। जिसमें Everyone, My Contacts, Nobody के ऑप्शन आते हैं।
यूजर को ये करना होगा :
यदि यूजर चाहता है कि उसके Status को सभी यूजर्स देख पाएं तो Everyone, सिर्फ उसके द्वारा सेव नंबर्स ही देख पाएं तो My Contacts और यदि को भी नहीं देख पाए तो किसी Nobody का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
अन्य उपयोगी लेख –
- अब आप WhatsApp से कर सकते है फ्री कालिंग, ऐसे करे एक्टिवेट
- लॉन्च हुआ WhatsApp का पीसी वर्जन, ऐसे कम्प्यूटर या लैपटॉप पर करें यूज़
- ऐसे रिकवर करे एंड्राइड फ़ोन से परमानेंट डिलीट हो चुकी सभी फाइल्स
- ऐसे रिकवर करे फ़ोन से परमानेंट डिलीट हो चुकी फोटोज
- कैसे करे बिना सॉफ्टवेयर कोई भी यू-ट्यूब वीडियो डाउनलोड
Join the Discussion!