अनाज के ज्योतिष उपाय – ज्योतिष के उपायों में दान का सबसे अधिक महत्व है। मान्यता है कि ग्रहों से जुड़े दान करने से ग्रह शांति होती है, लेकिन ये सबके लिए संभव नहीं हो पाता है तो ऐसे में क्या किया जाए। यदि आपके साथ भी यही समस्या है और आप बहुत कोशिशों के बाद भी ग्रहों से जुड़े उपाय या शांति नहीं करवा पा रहे हैं तो एक मुट्ठी अनाज आपकी मदद कर सकता है।
दरअसल, ज्योतिष में हर ग्रह से जुड़े कुछ विशेष खाद्य पदार्थ माने गए हैं। यदि हम किसी ग्रह विशेष से संबंधित अनाज को पक्षियों को डाले तो उस ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर हो सकता है।
यह भी पढ़े – पशु-पक्षियों से संबंधित ज्योतिष उपाय | इनसे कम हो सकते है ग्रहों के अशुभ प्रभाव
आइए जानते है कि किस ग्रह के दोष को दूर करने के लिए कौनसा अनाज पक्षियों को डालना चाहिए।
1. पक्षियों को गेहूं डालने से सूर्य और मंगल से जुड़े अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं।
2. चंद्र्मा व शुक्र से जुड़े दोष दूर करने के लिए चावल का दाना डालना चाहिए।
3. पक्षियों को मूंग या कंगनी डालने से बुध से जुड़े अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं।
4. पक्षियों को चना दाल डालने से गुरु ग्रह से जुड़े दोष खत्म होते हैं।
5. पक्षियों को उड़द दाल और काले तिल डालने से शनि ग्रह से जुड़े दोष खत्म होते हैं।
6. पक्षियों को बाजरे का दाना डालने से राहु-केतु से जुड़े दोष खत्म होते हैं।
अन्य सम्बंधित लेख –
- धन लाभ के लिए रोज़ करे शिव पुराण में बताया गया यह आसान उपाय
- ज्योतिष उपाय- इन 9 में से कोई भी 1 उपाय करने से चमक सकती है किस्मत
- लाल किताब के 25 अचूक टोटके और उपाय
- भूत भगाने व प्रेतबाधा मुक्ति के 10 सरल उपाय
- धन प्राप्ति के राशि अनुसार उपाय
Join the Discussion!