Graho Ke Ashuhb Prabhav Door Karne Ke Upay | ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति के जीवन को सौरमंडल के विभिन्न ग्रह प्रभावित करते हैं। इन्हीं ग्रहों के कारण व्यक्ति के जीवन में अच्छा व बुरा समय आता है। अगर पलंग के नीचे किसी ग्रह से सम्बन्धित कुछ विशेष चीजें रख ली जाएं तो उस ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बता रहे हैं।
यह भी पढ़े – पशु-पक्षियों से संबंधित ज्योतिष उपाय | इनसे कम हो सकते है ग्रहों के अशुभ प्रभाव
ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर करने के उपाय | Graho Ke Ashuhb Prabhav Door Karne Ke Upay
सूर्य का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए – यदि कुंडली में सूर्य बुरा प्रभाव दाल रहा है तो पलंग के नीचे तांबे के बर्तन में पानी या तकिए के नीचे लाल चन्दन रखे।
चंद्र का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए – चंद्र के कारण जीवन में परेशानी आ रही हो तो पलंग के नीचे चांदी के बर्तन में पानी रखें या चांदी के आभूषण रखें।
मंगल का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए – मंगल के कारण परेशानी हो तो पलंग के नीचे कांस के बर्तन में पानी रखें या सोने-चांदी से बने आभूषण तकिए के नीचे रखें।
बुध का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए – बुध की वजह से जीवन में समस्याएं लगातार आ रही हो तो अपने तकिए के नीचे सोने के आभूषण रखकर सोए।
गुरु का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए – गुरु के कारण उन्नति में बाधा आए तो हल्दी की कुछ गठान पीले कपड़ें में बांधकर तकिए के नीचे रखें।
शुक्र का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए – शुक्र की शांति के लिए चांदी की मछली बनाकर तकिए के नीचे रखें या पलंग के नीचे चांदी के बर्तन में पानी रखें।
शनि का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए – यदि शनि के कारण समस्या आए तो लोहे के बर्तन में पलंग के नीचे पानी रखें या तकिए के नीचे नीलम रत्न रखें।
अन्य सम्बंधित लेख –
- धन लाभ के लिए रोज़ करे शिव पुराण में बताया गया यह आसान उपाय
- ज्योतिष उपाय- इन 9 में से कोई भी 1 उपाय करने से चमक सकती है किस्मत
- लाल किताब के 25 अचूक टोटके और उपाय
- भूत भगाने व प्रेतबाधा मुक्ति के 10 सरल उपाय
- धन प्राप्ति के राशि अनुसार उपाय
Join the Discussion!