Astrological Measures For Money Problem | हिंदू धर्म के अनुसार पूजा में अक्षत यानी चावल का बहुत महत्व होता है। पूजा की विभिन्न सामग्रियोंमनी प्रॉब्लम दूर करने के लिए करे पीले चावलों का यह उपाय में से ही एक है अक्षत यानि चावल। चावल का उपयोग हर छोटी से लेकर बड़ी पूजा या हवन सामग्री में होता है। यही कारण है की ज्योतिषीय उपायों में भी चावल का बहुत महत्व है आइए जानते हैं चावल का एक ऐसा उपाय जो जो पैसों से जुड़ी हर तरह की दिक्कतों को खत्म कर सकता है।
यह भी पढ़े – कुंडली के ये योग बताते है की आपको होगा धन लाभ
किसी भी शुभ दिन, जैसे शुक्रवार या किसी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें। नहाने के बाद मां महालक्ष्मीजी की तस्वीर या मूर्ति के सामने अपना आसन लगा लें।अब कुल 21 पीले चावल लें और उसे लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांधकर छोटी-सी पोटली बना लें। इस पोटली को पूजा के दौरान लक्ष्मी मां के सामने रख दें।
पूरे विधि-विधान से लक्ष्मी जी की पूजा खत्म करने के बाद यह पोटली अपने पर्स में या फिर घर के उस स्थान पर रख दें जहां धन रखा जाता हो और धन की देवी से यह प्रार्थना करें कि आपको कभी पैसे की कोई कमी ना हो।एक बात का ध्यान रखें कि चुने गए 21 चावल अखंडित हो।
चावलों को पीला करने के लिए हल्दी में थोड़ा जल मिलाएं और फिर उस हल्दी को चावलों पर लगाकर कुछ देर सूखने के लिए रख दें। इसके बाद ही इन चावलों का उपयोग पोटली बनाने के लिए करें।मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में धन लाभ होता है और साथ ही धन से जुड़ा कोई भी बड़ा नुकसान भी टल जाता है।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
अन्य सम्बंधित लेख
हथेली के ये लक्षण होते हैं धन के मामले में भाग्यशाली
धन प्राप्ति से जुड़े 30 गुप्त संकेत
शिवपुराण में वर्णित है मृत्यु के ये 12 संकेत
जानिए किस अंग के फड़कने का क्या होता है मतलब
जानिए राशि अनुसार (नाम के पहले अक्षर से) जातक की ख़ास 15 बातें
Join the Discussion!