एटीएम से पैसा कैसे निकाले | ATM Se Paise Kaise Nikale | How to Withdraw Money From ATM – आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एटीएम से पैसा कैसे निकालते है आज के समय में सभी के पास एटीएम कार्ड होता है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें पता नहीं होता है कि एटीएम से पैसा कैसे निकालते है और वह किसी अनजान व्यक्ति को अपना कार्ड दे देते है और ऐसे ही लापरवाही के कारण आज हमारे देश में धोखाधड़ी के शिकार बहुत लोग हो रहे है। इसलिए आपको पता होना बेहद जरूरी है कि एटीएम से पैसा कैसे निकालते है ताकि आप इन सभी धोखाधड़ी से बच पाए। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आप भी जान पाएं कि एटीएम से पैसा कैसे निकालते है और आपको किसी भी प्रकार के कोई परेशानी ना हो।
इस पोस्ट में हम एटीएम से पैसा निकालने के बारे में हम उन सभी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी दिए है जो आपके लिए जानना जरूरी है। जैसे एटीएम क्या है, एटीएम कार्ड क्या होता है, इसका इस्तेमाल आप कौन कौन से कामो में कर सकते है, और एटीएम से पैसा कैसे निकालते है। (ATM Se Paise Kaise Nikale) तो इन सभी के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि कोई भी जानकारी अधूरी ना रहे।
ATM मशीन क्या है –
यह एक ऐसा मशीन है जिसके इस्तेमाल पैसा निकलने तथा जमा करने के लिए किया जाता है जिसका Full Form Of ATM, Automated Teller Machine है। ATM मशीन को हिंदी में आटोमेटिड टैलर मशीन कहा जाता है। एटीएम की मदद से आप किसी भी जगह और किसी भी समय आसानी से पैसा निकाल सकते है, फिर चाहे एटीएम कार्ड किसी भी बैंक का क्यों ना हो.आज शहर में 24 घंटा एटीएम की सुविधा दी जा रही है।
इस मशीन से आप अपने खाते कि जानकारी प्राप्त कर पाते है कि इसमें कितनी राशि है आज एटीएम मशीन कि अधिक सुविधा हो जाने के कारण कोई भी व्यक्ति बैंक जाकर पैसा निकलना नहीं चाहता है वह आराम से एटीएम से ही पैसा निकाल लेता है। आज एटीएम हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। क्यूंकि पैसा निकालने के लिए हमें बैंकों में लाइन लगने की जरूरत नहीं होती हूं।
ATM Card क्या है –
यह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसे हम Debit Card भी कहते है। जो सभी बैंक अपने ग्राहक या खाताधारक को पैसा निकालने तथा जमा करने के सुविधा के लिए देता है। एटीएम कार्ड के इस्तेमाल से ही ग्राहक अपना पैसा निकालने, जमा करने, या फिर Account Stetment को चेक करने के काम करते है। यह कार्ड दो प्रकार के होते है पहला Debit Card तथा दूसरा Credit Card. लेकिन आज अधिकतर लोगो के पास डेबिट कार्ड ही होता है और यह हमारे बैंक से जुड़ा होता है इसके इस्तेमाल बहुत से कामो में किया जाता है। जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, Recharge, Bill Payment आदि।
एटीएम से पैसा कैसे निकाले (ATM Se Paise Kaise Nikale)-
किसी भी व्यक्ति के लिए एटीएम से पैसा निकालना बहुत ही आसान है. इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण लोगो को लगता है कि यह काम उनके लिए बहुत मुश्किल है पर जब आप इसके बारे में जान जाएंगे तो आप खुद कहेंगे की एटीएम से पैसा निकालना बहुत ही आसान काम है बस आप नीचे दिए हुए Step को Follow करे।
दोस्तों एटीएम मशीन किसी भी बैंक का हो लेकिन पैसा निकलने की प्रक्रिया सबकी एक जैसी ही होती है. आप किसी भी बैंक के एटीएम जैसे State Bank of India, Punjab National Bank, Bank of Baroda, HDFC, ICICI से बहुत ही आसानी से निकाल सकते है।
एटीएम से पैसा निकालने के लिए निम्न STEPS फॉलो करे –
1. सबसे पहले आप किसी भी ATM मशीन पर जाए।
2. अब आपको ATM Card के चिप वाले हिस्से को ATM Machine की स्लॉट में डालना है और कुछ सेकेंड बाद अपने कार्ड को बाहर निकाल लेना है।
नोट: कुछ एटीएम मशीन ऐसे होते है जिसमें कार्ड लेनदेन होने के बाद ही निकालता है इसलिए घबडाए ना।
3. अब आपके सामने एक स्क्रीन पर भाषा चुनने का विकल्प आएगा इसमें आप अपनी भाषा चुनें जिस भाषा में आप आगे की प्रोसेस करना चाहते हैं और क्लिक करें।
4. जब आप भाषा को सेलेक्ट कर देते है तो एटीएम के स्क्रीन पर Enter Your Pin का ऑप्शन आता है इसमें आपको अपना एटीएम कार्ड का Pin डालना है और Enter दबाना है।
5. अब फिर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे उसमें आपको Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6. अब आपके स्क्रीन पर Saving Account और Current Account का Option दिखेगा यहां आपका जो भी अकाउंट हो उसे सिलेक्ट करें अगर आपका Saving Account हैं तो Saving Account Select करें अगर आपका Current Account हैं तो Current Account Select करें।
7. अब आपसे Amount पूछा जाएगा कि आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं आपको जितना भी अमाउंट निकालना है डालें और आप इंटर बटन दबाएं।
8. अब कुछ देर प्रोसेस होने के बाद एटीएम से आपका पैसा निकल जाएगा।
9. अब ATM से बाहर आने से पहले Cancel Button को Click कर दे।
अब आप जान चुके हैं कि एटीएम से पैसा कैसे निकालते हैं इसी के साथ हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी अगर आपके मन में इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे अगर आप ऐसे ही पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हम से जुड़े रहे तथा इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि दूसरों का भी मदद हो सके चलिए फिर मिलते हैं किसी और टॉपिक पर तब तक के लिए धन्यवाद।
Other Similar Post-
- जानिए कैसे आप बिना ATM कार्ड के भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं पैसा
- यू-टयूब की चार सीक्रेट ट्रिक्स, जो है बहुत काम की
- वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- इस ट्रिक से पता कर सकते है किसी भी अकाउंट का SAVED PASSWORD
pari says
bhut achhi post hai … thanks for it