4 Line Sad Shayari | 4 Line सैड शायरी
*****
आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे
मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे
*****
तेरे मिलने की आस न होती
तो ज़िंदगी इस तरह उदास न होती
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी
तो हमको आज तेरी तलाश न होती
*****
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर
जहाँ दीये नहीं दिल जलाए जाते हैं
*****
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं
*****
खोया इतना कुछ कि हमें पाना न आया
प्यार कर तो लिया पर जताना न आया
आ गए तुम इस दिल में पहली नज़र में
बस हमें आपके दिल में समाना ना आया
*****
Latest 4 Line Sad Shayari
बहुत खामोशी से गुजरी जा रही है जिन्दगी
ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर
आहिस्ता ही सही पर कट जायेगा ये सफ़र
ना आयेगा दिल में उसके सिवा कोई और
*****
जब्त से काम लिया दिल ने तो क्या फक्र करूँ
इसमें क्या इश्क की इज्ज़त थी कि रुसवा न हुआ
वक्त फिर ऐसा भी आया कि उससे मिलते हुए
कोई आँसू भी ना गिरा कोई तमाशा भी ना हुआ
*****
तुम खास नहीं हो , मगर हर सांस में हो
रू-ब-रू नहीं हो मगर , हर एहसास में हो
मिलोगे या नहीं मगर , मेरी हर तलाश में हो
चाहे पूरी हो या ना हो , मगर हर आस में हो
दूर ही सही तुम , मगर फिर भी पास ही हो
*****
मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने कौन
आवाजों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन
सदियों सदियों वही तमाशा रस्ता रस्ता लम्बी खोज
लेकिन जब हम मिल जाते हैं खो जाता है जाने कौन
*****
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं
पर उनको खोने से डरता है यह दिल
*****
Best 4 Line Sad Shayari
क्यूँ वो रूठे इस कदर कि मनाया ना गया
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं
लिख दिया जो नाम वो फिर मिटाया ना गया
*****
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती
जो रात हमने गुजारी तड़प कर
वो रात तुमने भी गुजारी होती
*****
यूँ ना बर्बाद कर मुझे
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ
पत्थर भी टूट जाता है, इतना आजमाने से
*****
अब भला छोड़ के घर क्या करते
शाम के वक्त सफ़र क्या करते
इश्क ने सारे सलीके बख्शे
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते
*****
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना
ज़िन्दगी तो बीत जायेगी ऐ दोस्त
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना
- 4 Line Dua Shayari | 4 लाइन दुआ शायरी
- 4 Line Dosti Shayari | 4 लाइन दोस्ती शायरी
- 4 Line Judai Shayari | 4 लाइन जुदाई शायरी
*****
4 Line Sad Shayari For WhatsApp
रोना पड़ता है मुस्कुराने के बाद
याद आते हैं वो दूर जाने के बाद
दिल तो दुखता है उसी के लिए
जो अपना ना हो सके…
इतनी मोहब्बत जताने के बाद
*****
ना मरता हूँ, ना जीने का है बाकी कुछ निशान
हर एक पल हर एक घड़ी एक प्यास बाकी है
मेरे जख्मों को ताज़ा कर गया वक़्त का मरहम
दर्द तो नही है लेकिन दर्द का एहसास बाकी है
*****
गुजारिश हमारी वह मान न सके
मज़बूरी हमारी वह जान न सके
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे
जीते जी जो हमें पहचान न सके
*****
प्यार मे अश्क बहाते क्यों हैं
दो दिल एक दूसरे को तड़पाते क्यों हैं
कहते हैं प्यार ज़िंदगी है
तो फिर प्यार को खेल बनाते क्यों हैं
*****
तकदीर के आईने मे मेरी तस्वीर खो गयी
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गयी
मोहब्बत करके क्या पाया मैने ऐ दोस्त
वो कल मेरी थी आज किसी ओर की हो गयी
*****
4 Line Sad Shayari For Facebook
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी
*****
ना तंग करो, हम सताए हुए हैं
मोहब्बत का गम दिल पे उठाए हुये हैं
खिलौना समझकर हम से ना खेलो
हमभी उसी खुदा के बनाए हुए हैं
*****
ऐ खुदा ऐसा सितम कभी न हो
इस तरह बेबस कभी ज़िंदगी न हो
तन्हाई की एक घड़ी मौत से भी बदतर है
इस दुनिया में कोई मेरी तरह तन्हा ना हो
*****
प्यार-मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है
इक टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है
इक फूल जो किताबों में कहीं दम तोड़ चुका है
कुछ याद नहीं आता किसकी निशानी है
*****
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे
इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे
*****
4 Line Sad Shayari
सफर मोहब्बत का… दुश्वार कितना है
मगर देखना है कोई वफादार कितना है
ये सोचकर कभी उसे नहीं माँगा हमने
उसे आजमाना है वो मेरा तलबगार कितना है
*****
पल भर के लिए अगर वो हमे अपना बना ले
अपनी ज़िंदगी का अगर वो सपना बना ले
फिर भले ही दम निकल जाये हमारा
बस एक रात के लिए वो मुझे अपना बना ले
*****
प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं
बेरुखी इससे भी बड़ी और क्या होगी
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं
*****
मेरी जिंदगी की कहानी बहुत मशहूर हुई
जब मैं किसी के ग़म में चूर हुई
मुझे इस दर्द के साथ… जीना पड़ा
कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई
*****
जाना कहा था और कहां आ गए
दुनिया में बन कर मेहमान आ गए
अभी तो प्यार की किताब खोली थी
और न जाने कितने इम्तिहान आ गए
*****
4 Line Sad Shayari
यकीन जब कभी खुद टूटने लगता है
साथ मेरा ही मुझसे फिर छूटने लगता है
हद से ज्यादा तकलीफ होती है तब
जब अंदर ही अंदर ज़ख्म फूटने लगता है
*****
बहुत रोता है ये दिल चीख चीख कर
कोई अपना मेरा जब मुझे लूटने लगता है
कुछ इस तरह टूटने लगा हूँ मैं आजकल
जैसे शीशा कोई खुद ब खुद टूटने लगता है
*****
हम तो मौजूद थे रात में उजालों की तरह
लोग निकले ही नहीं ढूंढने वालों की तरह
दिल तो क्या हम रूह में भी उतर जाते
उस ने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह
*****
हादसो के गवाह हम भी है
अपने दिल से तबाह हम भी है
जुर्म के बिना सज़ा-ए-मौत मिली
ऐसे बेगुनाह हम भी है
*****
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते
अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर
हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता
*****
4 Line Sad Shayari 2020
अभी राह में कई मोड़ हैं
कोई आएगा कोई जाएगा,
तुम्हें जिसने दिल से भुला दिया
उसे भूलने की दुआ करो
*****
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता ही नहीं
*****
वो जिसे समझते थे जिंदगी
मेरी धड़कनों का फरेब था
मुझे मुस्कराना सिखा के
वो मेरी रूह तक रुला गए
*****
वो हद से ज्यादा खूबसूरत है
उसे उसका अहम मार गया
और वो भी मुझसे प्यार करती है
मुझे ये मेरा वहम मार गया
*****
वो जो कहते थे हजारों
मिलते हैं तेरे जैसे
उनके हाथों पर मेहँदी
लगी है आज बरसों के बाद
*****
4 Line Sad Shayari 2019
जिसकी कफस में आँख
खुली हो मेरी तरह
उसके लिए चमन की
खिजान क्या बहार क्या
*****
एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयी
वो नजर जो उसे देखती रह गयी
वो बाजार में आकर बिक भी गए
मेरी कीमत लगी की लगी रह गयी
*****
अब भला छोड़ के घर क्या करते
शाम के वक्त सफ़र क्या करते
इश्क ने सारे सलीके बख्शे
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते
*****
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है
*****
मैं कैसे भूलूं उन्हें ये बता दो
एक कफ़न ला के मेरे दिल पे उड़ा दो
अब खत्म कर दो सिलसिला ये चाहत का
जीने की चाहत को भी मेरे दिल से मिटा दो
*****
4 Line Sad Shayari
वादा हमने किया था निभाने के लिए
एक दिल दिया था एक दिल को पाने के लिए
उन्होंने मुहब्बत सिखा दी और कहा कि
तुमसे प्यार किया था किसी को जलाने के लिए
*****
मुझे रुला कर दिल उसका भी तो रोया होगा
उस की आँखों में भी आँसू आया तो होगा
अगर न किया कुछ हासिल हमने प्यार में
कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा
*****
मजबूर इतने मोहब्बत जता न सके
ज़ख्म खाते रहे किसी को बता न सके
चाहतों की हद तक चाहा उसे
दिल अपना निकालकर उसे दिखा न सके
*****
आज जरुरत है जिसकी वो पास नहीं है
अब उनके दिल में वो एहसास नहीं है
तड़पते हैं दो पल बाते करने को
शायद अब वक़्त हमारे लिए उनके पास नहीं है
*****
वो सलीके से हुआ हम से गुनाह वरना
लोग तो साफ मोहब्बत से मुकरते देखे
वक्त होता है हर एक ज़ख्म का मरहम
फिर भी कुछ जख्म थे जो न भरते देखे
*****
4 Line Sad Shayari
मेरी ज़िंदगी का अंत कुछ इस तरह हो
कि मेरी क़बर पर बना उनका घर हो
वो जब जब सोये ज़मीन पर
मेरे सीने से लगा उनका सर हो
*****
मन में सबको पाने का अरमान नहीं होता
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता
पर जो एक बार बन जाते हैं अपने
उन्हें भुलाना इतना आसान नहीं होता
*****
ये मत सोच के मैं तुझे भुला नहीं सकता
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता
कश्मकश ये है कि खुद को मरना होगा
और मैं अपनी खातिर तुझे रुला नहीं सकता
*****
बेताब तमन्नाओं की कसक रहने दो
मंज़िल को पाने की ललक रहने दो
आप भले रहो नज़रों से दूर
पर मेरी बंद आँखों में ऐ सनम
अपनी एक झलक रहने दो
*****
हर रिश्ते को अजमाया है हमने
कुछ पाया पर बहुत गवाया है हमने
हर उस शख्स ने रुलाया है
जिसे भी हमने इस दिल में बसाया है
*****
4 Line Sad Shayari
आघोश में अपने छुपा ले मुझे कोई
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले मुझे कोई
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबान
बस आज तो जी भर के रुला दे मुझे कोई
*****
सुन लिया हमने फैसला तेरा
और सुन के उदास हो बैठे
ज़हन चुप चाप आँख खाली
जैसे हम क़ायनात खो बैठे
*****
बिताए हुए कल में आज को ढूँढता हूँ
सपनों में सिर्फ आपको देखता हूँ
क्यों हो गए आप मुझसे दूर
तन्हा, यारों से छुपकर रोता हूँ
*****
तेरी मोहब्बत से लेकर
तेरे अलविदा कहने तक
मैंने सिर्फ तुझे चाहा
तुझ से कुछ नहीं चाहा
*****
हर ख़ुशी गम का ऐलान है
हर मुलाक़ात जुदाई का ऐलान है
ना रख किसी से उम्मीद
हर उम्मीद दिल टूटने का फरमान है
*****
4 Line Sad Shayari
जलते हुए दिल को और मत जलाना
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना
तेरी जुदाई में हम पहले ही मर चुके हैं
मरे हुए इंसान को और मत मारना
*****
दुआ नहीं तो गिला देता कोई
मेरी वफ़ा का सिला देता कोई
जब मुकद्दर ही नहीं था अपना
देता भी तो भला क्या देता कोई
*****
मुलाकातें रह जाती है सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर, पर
प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहता है
कभी होंठों पे मुस्कान
तो कभी आँखों में पानी बनकर
*****
ज़ुबान खामोश आँखों में नमी होगी
ये बस एक दास्तां-ए ज़िंदगी होगी
भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएगा
कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी
*****
टूट जायें ख्वाब तो कोई आस क्या रखना
पलकों के भीगने का हिसाब क्या रखना
बस इसलिए मुस्करा देते हैं हम
अपने दुःख से किसी को उदास क्या रखना
*****
4 Line Sad Shayari
अपना कह के जबसे तुमने लूटा है
क्या मैं बोलू ये दिल कितना टूटा है
टूटे दिल का हर टुकड़ा ये कहता है
प्यार मत करना प्यार तो एक धोखा है
*****
मेरी कहानी भी बड़ी मशहूर हुई
जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई
मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा
इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई
*****
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है
कहीं दुआ का एक लफ्ज असर कर जाता
और कहीं बरसों की इबादत भी हार जाती है
*****
छुपाये दिल में अजब सा गुबार बैठे हैं
न जाने कैसे तसव्वुर में यार बैठे हैं
लुटा चुके हैं मुरव्वत में ज़िन्दगी अपनी
तेरे लिए तो अना को भी मार बैठे हैं
*****
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई मे बैठ कर रोते है
लोगो ने हमे महफ़िल मे हँसते देखा है
- 4 Line Dard Bhari Shayari | 4 लाइन दर्द भरी शायरी
- 4 Line Aankhein Shayari | 4 लाइन आँखे शायरी
- 4 Line Bewafai Shayari | 4 लाइन बेवफाई शायरी
- 4 Line Bewafa Shayari | 4 लाइन बेवफा शायरी
*****
4 Line Sad Shayari For WIfe
दिल अमीर था मगर मुक़द्दर गरीब था
मिल कर बिछड़ना तो हमारा नसीब था
हम चाह कर भी कुछ कर न सके
घर जलता रहा और समुन्दर करीब था
*****
फिर वही फसाना अफ़साना सुनाती हो
दिल के पास हूँ कहकर दिल जलाती हो
बेक़रार है आतिश-ए-नज़र से मिलने को
तो फिर क्यों नही प्यार जताती हो
*****
उलझी हुई शाम को पाने की ज़िद न करो
जो अपना ना हो उसे अपनाने की ज़िद न करो
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं सनम
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो
*****
किसी टूटे हुए दिल की आवाज मुझे कहिये
तार जिसके सब टूटे हो वो साज़ मुझे कहिये
मैं कौन हूँ और किसके लिए जिंदा हूँ
मैं खुद नहीं समझा वो राज़ मुझे कहिये
*****
उसकी शख्सियत में वो अहसास तो है
अभी अपना नहीं है मगर खास तो है
उसकी बातों में अभी है लफ्ज़-ए-इन्कार
बहुत थोड़ी ही सही मगर मुझे आस तो है
*****
4 Line Sad Shayari For Husband
जाने क्या जमाना हमसे चाहता है
हर कोई हमे आज़माना चाहता है
जाने क्या बात झलकती है हमारे चेहरे से
हर कोई हमे हंसाकर रुलाना चाहता है
*****
मोहब्बत की सजा बेमिशाल दी उसने
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको
बातों बातों में बात टाल दी उसने
*****
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं
वो हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर
मेरी उम्मीदों के अभी मुकाम बहुत हैं
*****
गम का तेरे जहर पी लिया मैने
जैसे भी मुमकिन था, जी लिया मैने
अपने प्यार की कदर की खातिर
अपने होठों को सी लिया मैने
*****
है प्यार मोहब्बत का सिला कुछ नहीं
बस एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ नहीं
*****
4 Line Sad Shayari For Boyfriend
इश्क़ को या खुदा क्यों नजर लग गई
यूँ लगे मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
हमने तिनके चुने आशियाँ के लिए
जाने कैसे आँधियों को खबर हो गई
*****
आईना कुछ नहीं बस नज़र का धोखा है
नज़र वही आता है जो होता है
आईना और दिल का एक ही फसाना है
अंजाम दोनों का टूटकर बिखर जाना है
*****
कदम दो चार चलता हूँ, मुकद्दर रूठ जाता है
हर एक उम्मीद से रिश्ता, हमारा टूट जाता है
ज़माने को संभालू गर, तो तुमसे दूर होता हूँ
तेरा दामन संभालू तो, ज़माना छूट जाता है
*****
हमे मोहब्बत में सच्चा यार न मिला
दिल से चाहे हमे वो प्यार न मिला
लुटा दें जिसके लिए सब कुछ अपना
मोहब्बत का ऐसा तलबगार न मिला
*****
लिखना था कि खुश हैं
तेरे बगैर भी यहां हम
मगर कमबख्त आंसू हैं कि
कलम से पहले ही चल दिए
*****
4 Line Sad Shayari For Girlfriend
छोड़ दिया मैंने अपने दिल का साथ
प्यार ने थाम लिया है तनहाई का हाथ
इतना तो गुरूर है मुझे आज
भले अहसासों ने छोड़ा, पर
तनहाई न होगी दगाबाज़
*****
सारे राह जो उनसे नजर मिली
तो नक्स दिल के उभर गए
हम नजर मिला के झिझक गए
वो नजर झुका के चले गए
*****
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो
*****
अब जानेमन तू तो नहीं
शिकवा-ए-गम किससे कहे
या चुप रहें या रो पड़ें
किस्सा-ए-गम किससे कहें
*****
मत सताओ हमें हम सताए हुए हैं
अकेला रहने का गम उठाये हुए हैं
खिलौना समझ कर न खेलो हम से
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए हैं
*****
4 Line Sad Shayari
वो मिल जाते हैं कहानी बनकर
दिल में बस जाते है निशानी बनकर
जिन्हें हम रखते है अपनी आँखों में
क्यों निकल जाते है वह पानी बनकर
*****
एक बार रोये तो रोते चले गये
दामन अश्कों से भीगोते चले गये
जब जाम मिला बेवफाई का
खुद को पैमाने मे डुबाने चले गये
*****
फुर्सत किसे है ज़ख्मों को सरहाने की
निगाहें बदल जाती हैं अपने बेगानों की
तुम भी छोड़कर चले गए हमें
अब तमन्ना न रही किसी से दिल लगाने की
*****
जरा सी देर को आये ख्वाब आँखों में
फिर उसके बाद मुसलसल आज़ाद आँखों में
वो जिसके नाम की निश्बत से रौशन था वजूद
खटक रहा है वही आफताब आँखों में
*****
कभी कोई अपना अनजान हो जाता है
कभी अनजान से प्यार हो जाता है
ये जरुरी नही कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो
दिल तोड़ने वालो से भी प्यार हो जाता है
*****
4 Line Sad Shayari
कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे
जिसने कभी दुनिया में हराना नहीं सीखा
वो भी हार जाता है मोहब्बत के आगे
*****
मैंने रब से कहा वो चली गयी मुझे छोड़कर
उसकी जाने क्या मज़बूरी थी
रब ने मुझसे कहा इसमें उसका कोई कसूर नहीं
यह कहानी मैंने लिखी ही अधूरी थी
*****
आज तक है उसके लौट आने की उम्मीद
आज तक ठहरी है ज़िन्दगी अपनी जगह
लाख ये चाहा कि उसे भूल जाएँ पर
हौसले अपनी जगह बेबसी अपनी जगह
*****
लाजिमी नहीं के उसको भी मेरा ख्याल हो
मेरा जो हाल है बही उसका भी हाल हो
कोई खबर खुशी की कहीं से मिले मुनीर
इस रोजो शब में ऐसा भी इक दिन कमाल हो
*****
दिल से रोये मगर होठो से मुस्करा बैठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का
और हम उनके लिए ज़िन्दगी लुटा बैठे
*****
4 Line Sad Shayari
तुम दिल में न समाते तो भुला देते तुम्हे
तुम इतना पास न आते तो भुला देते तुम्हे
ये कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुम से कोई
आँखों में आँसू ना आते तो भुला देते तुम्हे
*****
जहाँ दरिया कहीं अपने किनारे छोड़ देता है
कोई उठता है और तूफान का रुख मोड़ देता है
मुझे बे-दस्त-ओ-पा कर भी खौफ उसका नहीं जाता
कहीं भी हादसा गुजरे वो मुझ से जोड़ देता है
*****
गुजरे दिनों की भूली हुई बात की तरह
आँखों में जगता है कोई रात की तरह
उससे से उम्मीद थी कि निभाएगा साथ वो
वो भी बदल गया मेरे हालत की तरह
*****
गम की हम पर कुछ ऐसी नजर हो गयी
जब भी हम हसे ये आँखे नम हो गयी
हम रोये भी तो वो जान न सके
और वो उदास हुए तो हमे खबर हो गयी
*****
बैठ के किसी का इंतजार करके देखना
कभी तुम भी किसी से प्यार करके देखना
कैसे टूट जाते हैं मोहब्बत के रिस्ते
गलतियाँ कभी दो चार करके देखना
*****
4 Line Sad Shayari
वो नाराज हैं हमसे के हम कुछ लिखते नहीं
कहाँ से लायें लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं
दिल की जुबान होती तो बता देते शायद
वो जख्म कैसे दिखायें जो दिखते ही नहीं
*****
प्यार के दर्द में इस दिल को तड़पते देखा
अपने सामने हर रिस्ते को बिखरते देखा
कितने प्यार से सजाई थी ख्वाबों की दुनिया
जिसको अपनी आँखों के सामने उजड़ते देखा
*****
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है
रश्मों से रिबाजों से बगाबत की है
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है
*****
वो रुठते रहे और हम मानते रहे
उनकी राहों में पलके बिछाते रहे
उन्होंने कभी पलट कर भी नहीं देखा
हम पलक झपकाने से भी कतराते रहे
*****
क्या गम है क्या खुशी मालूम नहीं
वो अपना है या अजनबी मालूम नहीं
जिसके बिना एक पल नहीं गुजरता है
कैसे गुजरेगी ये ज़िन्दगी मालूम नहीं
*****
4 Line Sad Shayari
अब भी ताज़ा हैं ज़ख्म मेरे सीने में
बिन तेरे क्या रखा है ज़िन्दगी जीने में
हम तो जिंदा हैं तेरा साथ पाने को बस
वरना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में
*****
उनके होंठो पे मेरा नाम जब आया होगा
खुद को रुसवाई से फिर कैसे बचाया होगा
सुनके फसाना औरों से मेरी बर्बादी का
क्या उनको अपना सितम न याद आया होगा
*****
उसने महसूस भी न होने दिया
यूँ कहानी का रुख मोड़ दिया
मिलने जुलने में कमी की पहले
फिर हमे तन्हा छोड़ दिया
*****
तुम अपने घर के थे
तुमसे कोई पर्दा न था लेकिन
जो दिल की बात थी जालिम
वही मुँह से नहीं निकली
*****
कितना इख्तियार था उससे अपनी चाहत पर
जब चाहा याद किया जब चाह भुला दिया
अच्छे से जानता है वो मुझे भुलाने के तरीके
जब चाहा हँसा दिया जब चाहा रुला दिया
*****
4 Line Sad Shayari
पा लिया था दुनिया में सबसे हसीन को
इस बात का तो हमे कभी गरूर नहीं था
वो पास रह पाते हमारे कुछ और दिन
शायद ये हमारे नसीब को मंजूर नहीं था
*****
अपनी पलकों को कभी हम भिगोये ही नहीं
वो सोचते हैं के हम कभी रोये ही नहीं
वो पूछते हैं के ख्वाबो में किसे देखते हो
और हम हैं के एक उम्र से सोये ही नहीं
*****
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते
ग़म में आँसू न बहाते तो और क्या करते
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ
हम अपना दिल न जलाते तो और क्या करते
*****
हर दर्द को दफ़न कर गहराई में कहीं
दो पल के लिए सब कुछ भुलाया जाये
रोने के लिए घर में कोने बहुत से हैं
आज महफ़िल में चलो सबको हंसाया जाये
4 Line Sad Shayari
*****
- 4 Line Dard Shayari | 4 लाइन दर्द शायरी
- 4 Line Aarzoo Shayari | 4 लाइन आरज़ू शायरी
- 4 Line Mothers Day Shayari | 4 लाइन मदर्स डे शायरी
- 4 Line Maa Shayari | 4 Line माँ शायरी
Join the Discussion!