Sawal Shayari | सवाल शायरी
*****
तुम्हें शिकायत है कि मुझे बदल दिया है वक़्त ने
कभी खुद से भी तो सवाल कर कि क्या तू वही है
*****
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है
*****
ज़िन्दगी कितने मोड़ देती है
हर मोड़ पर एक सवाल देती है
ढूंढते रहते हैं
हम जबाब उम्र भर, जब
जबाब मिल जाता है तो
ज़िन्दगी सवाल ही बदल देती है
*****
मेरी निगाह-ए-कमाल का इन्तिखाब हो तुम
वफ़ा के फूलों में हसीन गुलाब हो तुम
लोग कहते हैं दोस्तों में वफ़ा नहीं होती
लोगों के सब सवालों का जबाब हो तुम
*****
काँटों के बदले फूल क्या दोगे
आँसुओं के बदले खुशी क्या दोगे
हम चाहते हैं आपसे उम्र भर का साथ
हमारे इस सवाल का जबाब क्या दोगे
*****
ज़िन्दगी के सवालों का जबाब ढूढता हूँ
दर्द को कम कर सके वो शराब ढूढता हूँ
वक्त के हाथों मजबूर एक शख्स हूँ मैं
जो जीने का दे बहाना वो किताब ढूढता हूँ
*****
जवाब तो था मेरे पास उनके हर सवाल का
पर खामोश रहकर मैंने उनको लाजवाब बना दिया
*****
- Dosti Shayari | दोस्ती शायरी
- Dard Shayari | दर्द शायरी
- Khuda Shayari | खुदा शायरी
- Khata Shayari | खता शायरी
उसने पूछा सबसे ज्यादा क्या पसंद है तुम्हे
मैं बहुत देर तक देखता रहा उसे
बस ये सोचकर कि
खुद जवाब होकर उसने सवाल क्यूँ किया
*****
एक मैं हूँ, किया ना कभी सवाल कोई
एक तुम हो, जिसका कोई जवाब नहीं
*****
सवाल बदलते रहे…मगर मेरा जवाब
हमेशा वही रहा…तुम…. सिर्फ तुम
*****
हमें अब खो कर कहते हो मुझे तुम याद आते हो
किसी का हो कर कहते हो मुझे तुम याद आते हो
न पूछ उसकी बद-नसीबी का आलम क्या है
के सब कुछ खो के कहते हो मुझे तुम याद आते हो
*****
न सवाल बन कर मिला करो, न जवाब बन कर मिला करो
मेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब हैं, मुझे ख्वाब बन कर मिला करो
*****
मैंने उस से बस इतना ही पूछा था कि
एक पल में किसी की जान कैसे निकल जाती है
उस ने चलते चलते अपना हाथ
मेरे हाथ से छुड़ा लिया
*****
दर्द देते हो और खुद ही सवाल करते हो
तुम भी सनम क्या कमाल करते हो
देख कर पूछ लिया है हाल मेरा
चलो शुक्र है कुछ तो ख्याल करते हो
*****
मैं उसका हूँ ये तो मैं जान गया हूँ लेकिन
वो किसका है ये सवाल मुझे सोने नहीं देता
*****
वो ही ज़मीं है वो ही आसमान वो ही हम तुम
सवाल ये है ज़माना बदल गया कैसे
*****
ये जो तुम मेरा हाल-चाल पूछते हो
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो
*****
मैं उम्र भर जिनका न दे सका जवाब,
वो एक नजर में ही इतने सवाल कर गए।
*****
दु:ख देकर भी सवाल करते हो
तुम भी ग़ालिब क्या कमाल करते हो
*****
जी चाहता है फिर कोई तुझ से करूँ सवाल
तेरी नहीं नहीं ने ग़ज़ब का मज़ा दिया
*****
जवाब सोच के वो दिल में मुस्कुराते हैं
अभी ज़बान पे मेरी सवाल भी तो न था
*****
सवाल ये है हवा आई किस इशारे पर
चराग़ किसके बुझे ये सवाल थोड़ी है
*****
आप होते जो मेरे साथ तो अच्छा होता
बात बन जाती अगर बात तो अच्छा होता
सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब
आप करते जो सवालात तो अच्छा होता
*****
- Zindagi Shayari | ज़िन्दगी शायरी
- Sawan Shayari | सावन शायरी
- Barish Shayari | बारिश शायरी | Barsaat Shayari | बरसात शायरी
- Aankhein Shayari | आँखे शायरी
- Aansu Shayari | Aansoo Shayari | आंसू शायरी
- Ashq Shayari | अश्क शायरी
दर्द देते हो और खुद ही सवाल करते हो
तुम भी ओ सनम, क्या कमाल करते हो
देख कर पूछ लिया है हाल मेरा
चलो शुक्र है कुछ तो ख्याल करते हो
*****
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद
*****
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ
मैं हँस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं कभी
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था
*****
- Beti Shayari | बेटी पर शायरी
- Pita Shayari | पिता शायरी
- Dua Shayari | दुआ शायरी
- Bewafa Sanam Shayari | बेवफा सनम शायरी
- प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का विशाल संग्रह
Join the Discussion!