ATM कार्ड पिन कैसे बनाए | ATM Card Pin Kaise Banaye | आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप अपना एटीएम कार्ड के पिन कैसे बना सकते है आज के समय में लगभग सभी के पास ATM कार्ड है अगर आपके पास ATM कार्ड नहीं है तो आप बैंक में जाकर आसानी से अपना एटीएम कार्ड ले सकते है इसके लिए आपको बैंक में आवेदन करना होता है यदि आपके पास ATM कार्ड पहले से मौजूद हैं तो फिर आपके लिए कोई सोचने वाली बात नही है यह पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाना सीख जाएंगे।
इस पोस्ट में हम दो तरीके से एटीएम पिन बनाने के बारे में बता रहे है जिसे जानने के बाद चाहे किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड क्यों न हो आप आसानी से अपना पिन बना पाएंगे। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है
ATM Card PIN कैसे बनाए
हम आपको बता दे की सभी बैंक के ATM के PIN बनाने की प्रक्रिया एक जैसी ही होती है इसलिए हम आपको सिर्फ SBI बैंक के ATM के पिन बनाना सीखेंगे। आप इसी विधि के प्रयोग करके किसी भी बैंक के एटीएम के पिन को बना सकते है चुकी SBI में ATM Pin Generate करने के ऐसे बहुत से तरीके होते है लेकिन आज हम आपको दो सबसे आसान तरीके बताने वाले है।
1. SMS के द्वारा ATM पिन बनाना।
2. IVRS के द्वारा ATM पिन कैसे बनाए
SMS के द्वारा ATM पिन बनाना
आप ATM का पिन अपने मोबाइल से SMS के दौरा आसानी से बना सकते है, इसके लिए आपके मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए तभी आप SMS के द्वारा अपने एटीएम पिन बना पाएंगे आपके मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने पर ही आपके नंबर पर OTP जायेगा यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक नहीं किया गया है तो आपके मोबाइल पर OTP नहीं आ सकता है
इसलिए आपको पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। जिस बैंक के एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है साथ ही उस सिम में 3 रुपए का बैलेंस होना जरूरी है तभी आप SMS भेज सकते है तो अगर आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा है और आपके सिम में 3 रुपए बैलेंस है तो आप नीचे दिए हुए Step को follow करें –
STEP-1
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मैसेज पर जाना है और कैपिटल लेटर में आपको PIN लिखना है फिर आपको स्पेस देकर ATM Card के पीछे के दिए गए 4 अंको को अपने SMS बॉक्स में लिखना है अब आपको फिर स्पेस देना है और अपने बैंक अकाउंट के लास्ट 4 अंक को लिखना है । उदाहरण के लिए PIN-xxx-yyy जहाँ xxxx आपके ATM कार्ड के पीछे के लास्ट चार नंबर है और yyy आपके बैंक अकाउंट के पीछे के चार नंबर है।
STEP-2
अब आपको इस मैसेज को आपने बैंक खाते में जुड़े मोबाइल नंबर के द्वारा 567676 पर SMS भेजना है। जब आप SMS भेज देते है तो कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा चार अंको का पिन आता है यह ATM Pin केवल 24 घंटे के लिए ही होता है। इसलिए आपको ATM मशीन में जाकर इस पिन को 24 घंटे के अंदर बदलना बदलना जरूरी होता है।
STEP-3
एटीएम कार्ड के पिन को बदलने के लिए सबसे पहले आपको ATM मशीन में जाना है। और अपने कार्ड को एटीएम मशीन में लगाना है।
STEP-4
जब आप एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगा देते है तो उसके बाद आपको भाषा का चुनाव करने का ऑप्शन दिखेगा। आप जिस भी भाषा में आगे की प्रोसेस करना चाहते हैं उस भाषा को सेलेक्ट करें। जब आप भाषा सिलेक्ट कर लेते हैं तब आपको SMS के द्वारा आये पिन को एटीएम में डालना होगा।
STEP-5
जब आप पिन दर्ज कर देते हैं तो आपके पास Pin Change करने का विकल्प दिखाई देता है अब आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
STEP-6
Pin Change के बटन पर क्लिक करने के बाद आप जो भी Pin अपने एटीएम कार्ड के लिए रखना चाहते हैं उस Pin को आप दर्ज करें और Confirm करे पर क्लिक करें अब आपका एटीएम पिन बन गया। आप अब अपने एटीएम कार्ड के इस्तेमाल एटीएम मशीन द्वारा लेनदेन करने के लिए कर सकते हैं।
IVRS के द्वारा ATM पिन कैसे बनाए
यदि आपको SMS के द्वारा पिन बनाने में कोई मुश्किल हो रही है या आपके सिम में बैलेंस नही है तो आप IVRS के द्वारा भी अपने एटीएम पिन बना सकते है आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें-
STEP-1
सबसे पहले बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से आपको टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 या 1800 112 211 पर कॉल करना है यह केवल State Bank of India के लिए टोल फ्री नंबर है! अगर आप अन्य बैंक के एटीएम पिन बनाना चाहते है तो आप अन्य बैंक के टोल फ्री नंबर गूगल पर देख सकते है।
STEP-2
जब आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करते है तो आपको भाषा का चुनाव करने के लिए बोला जाता है। जिसमे आपकी सबसे पहले भाषा का चुनाव फिर ATM पिन में बदलावों करने का चुनाव करना पड़ता है साथ ही आपसे आपका बैंक खाता नंबर और ATM नंबर भी पूछा जाता है आपकी यह सभी जानकारी सही सही देनी होती है।
STEP-3
जब आप सभी जानकारी दर्ज कर देते है तो आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमे आपके ATM का पिन होगा मौजूद होगा जो कि यह पिन 24 घंटे के लिए ही मान्य होता है अतः आपको 24 घंटे के पहले किसी भी ATM मशीन में जाकर उस पिन का बदलाव करना जरूरी होता है।
STEP-4
अब आको ATM मशीन में जाकर SMS द्वारा आये पिन को एटीएम में डालना होगा और Confirm पर क्लिक करना होगा। अब आपका एटीएम पिन बन गया है आप अब एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है।
इस पोस्ट में एटीएम के पिन कैसे बनाए (ATM Card Pin Kaise Banaye), के बारे में हमने आपको सभी जानकारी दे दि है अगर इससे रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे चलिए फिर मिलते है, धन्यवाद।
Other Similar Post-
- जानिए कैसे आप बिना ATM कार्ड के भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं पैसा
- यू-टयूब की चार सीक्रेट ट्रिक्स, जो है बहुत काम की
- वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- इस ट्रिक से पता कर सकते है किसी भी अकाउंट का SAVED PASSWORD
Join the Discussion!