Man bear professional fighting : क्या आपने किसी इंसान की नरभक्षी भालू के साथ हुई फाइट के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना तो बता दें कि 19वीं शताब्दी में यूरोप और अमेरिका में इस तरह की फाइट खूब होती थी। लोग ऐसी फाइटों को पसंद करते थे।
इसमें रिंग में नरभक्षी भालू का मुकाबला कोई इंसान करता था। ऐसी फाइट में कई बार भालू ने फाइटिंग करने वाले व्यक्ति को मार डाला, वहीं कई दफा फाइटिंग करने वाला शख्स भालू से जीत गया। हालांकि, ज्यादातर मौकों पर भालू की ही जीत हुई।
भालू के साथ फाइट की शुरुआत यूरोप में हुई थी। धीरे-धीरे ये खेल अमेरिका में भी पॉपुलर होने लगा। यहां पहली फाइट नवंबर 1877 में हुई, जिसमें भालू की जीत हुई, लेकिन उसने फाइटर को नुकसान नहीं पहुंचाया।
इसके बाद दूसरी फाइट 4 अप्रैल, 1878 को हुई, जिसमें लेना नाम के भालू ने जीन फ्रांसिस बोर्न नाम के फाइटर को मार डाला था। वहीं, एक फाइट में अमेरिकी प्रांत ओहियो के सिनसिनाटी के रहने वाले लुसियन मार्क नाम के शख्स ने भालू को मात दे दी थी। इस फाइट में भालू ने उसके अंगूठे को काट लिया था।
भालू रिंग में फाइट करने वाले शख्स का शिकार न कर सके, इसके लिए उसके मुंह को बांध दिया जाता था। इसके बाद उसे रिंग में उतारा जाता था। इस दौरान सामने वाला फाइटर जब भालू पर अटैक करता तो भालू भी उस पर पलटवार करता।
सन् 1885 में कैलिफोर्निया के पोर्टा कोस्टा में एक भालू ने अपनी शानदार फाइट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस भालू ने तब कई दिग्गज पहलवानों को रिंग में हरा दिया। हालांकि, इसने किसी को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया था।
भालू और इंसान की बॉक्सिंग का दुर्लभ वीडियो (Rare Video of Man boxing with Bear)
Other Similar Posts-
- हैरतंगेज़ घटना- जब आसमान से हुई लाखो मकड़ियों की बारिश
- यह घिनोने कीड़े भी है लोगों का भोजन
- एक गांव, जहां धूप गला देती है लोगों की त्वचा
- अनोखी घटना- कुछ ही दिनों में होने वाली थी लाइलाज बीमारी से मौत, लेकिन मधुमक्खीयों ने काटा तो बच गई जान
- कहानी 10 इंसानो की जो सालों तक अकेले ही रहे जंगली जानवरों के बीच
Join the Discussion!