Kundali Ke Ye Yog Dilate Hai Sasural Se Labh | काफी लोग ऐसे हैं जो शादी से पहले तो गरीबी में जीते हैं, लेकिन शादी बाद उनकी किस्मत बदल जाती है और वे धनी हो जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में कुछ योग ऐसे होते हैं जो बताते हैं कि व्यक्ति की शादी किसी अमीर घर में हो सकती है और उसे ससुराल से धन लाभ होगा। ससुराल की मदद सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और हर काम में लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। यहां जानिए कुंडली के ऐसे ही कुछ योग जो ससुराल से लाभ मिलने का संकेत देते हैं…
यह भी पढ़े – जानिए कैसा होगा आपका वैवाहिक जीवन
पहला योग
जिसकी कुंडली में चतुर्थेश (चतुर्थ भाव का स्वामी) या द्वितीयेश (द्वितीय भाव का स्वामी) सप्तम भाव में हो और उस पर शुक्र की दृष्टि या शुक्र साथ हो तो व्यक्ति की ससुराल से लाभ मिलता है।
दूसरा योग
कुंडली में सप्तमेश (सप्तम भाव का स्वामी) एवं धनेश (द्वितीय भाव का स्वामी) एक ही राशि में हो और उन पर शुक्र की दृष्टि पड़ रही हो तो ससुराल से मदद मिलती है।
तीसरा योग
कुंडली में चंद्रमा सप्तमेश (सप्तम भाव का स्वामी) हो या चंद्रमा धन भाव (दूसरा भाव) में हो तो ससुराल धनी होता है।
चौथा योग
द्वितीय भाव का स्वामी सप्तम भाव में हो और उस पर शुक्र की दृष्टि पड़ रही हो तो ससुराल से फायदा मिलता है।
पांचवां योग
कुंडली के चतुर्थ भाव का स्वामी सप्तम में तथा सप्तम भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में हो तो ससुराल से लाभ होता है।
विशेष – ध्यान रखें यहां बताए गए योग कुंडली के अन्य ग्रह योगों के प्रभाव से बदल भी सकते हैं। कुंडली के दोषों की वजह से शुभ ग्रहों का असर कम हो सकता है।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
अन्य सम्बंधित लेख –
- शादी में आ रही है बाधा तो अपनाए ये वास्तु टिप्स
- जानिये जन्मदिन के अनुसार कैसा होता है जातक का स्वाभाव
- कुंडली में हो ये योग तो मिलती है सुंदर, गुणवान और भाग्यशाली पत्नी
- धन से जुड़ी बातें बताते है, कुंडली के ये 7 योग
- ये हैं कुंडली में 10 प्रमुख राजयोग, दिलाते है धन, ऐश्वर्य और मान-सम्मान
Parmesh verma says
Parmesh verma of kundali