Friendship Day Wishes In Hindi | Friendship Day Picture Wishes In Hindi | 2019 | फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश
*****
जो आसानी से मिले वो है, धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है, इज्जत
जो दिल से मिले वो है, प्यार
और जो नसीब से मिले वो है, दोस्त
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
मेरे लिये मेरी जान है ‘तेरी दोस्ती’
जिंदगी का हर अरमान है ‘तेरी दोस्ती’
ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है किसी से
मुझपर खुदा का एहसान है ‘तेरी दोस्ती’
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
दिल तोडना सजा ए मोहब्बत है
दिल जोडना अदा ए दोस्ती है
मांगती है मोहब्बत हर पल कुर्बानियाँ
बिन मांगे हो जो कुर्बान वो दोस्ती है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोहफा हैं खुदा का
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
Friendship Day Wishes In Hindi | Friendship Day Picture Wishes In Hindi | फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश
*****
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये
कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
कितने खुबसूरत हुआ करते थे
बचपन के वो दिन
जिसमे दुश्मनी की वजह सिर्फ
एक कट्टी हुआ करती थी
और सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से
दोस्ती फिर शुरू हुआ करती थी
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनायें
*****
छोटे से दिल में गम बहुत है
ज़िन्दगी में मिले जख्म बहुत है
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमे
कम्बखत दोस्तों की दुआओ में दम बहुत है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
पानी न हो तो नादिया किस काम की
आंसू न हो तो आखिया किस काम की
दिल न हो तो धडकन किस काम की
अगर मै आपको याद न करू तो
हमारी दोस्ती किस काम की
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनायें
*****
सबकी जिंदगी में खुशिया देने वाले
मेरे दोस्त की जिंदगी में कोई गम ना हो
उसको मेरे से भी अच्छा दोस्त मिले तभी
जब दुनिया में हम ना हो
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
हम अपने आप पर कभी गुरुर नहीं करते
किसी को दोस्ती करने पर मजबूर नहीं करते
मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले फिर
मरते दम तक उसे दूर नहीं करते
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
Friendship Day Wishes In Hindi | Friendship Day Picture Wishes In Hindi | फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश
*****
दोस्ती होती नहीं, भूल जाने के लिए
दोस्त मिलते नहीं, बिखर जाने के लिए
दोस्ती करके खुश रहोगे इतना
की वक्त ही नहीं मिलेगा आंसू बहाने के लिए
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको
पर दुनिया का सबसे हँसी यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का
दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की पहचान नहीं
दोस्ती नाम है उम्र भर साथ निभाने का
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
दिल ना लगाना किसी से दर्द ही पाओगे
बीती बातों को याद करके रोते ही जाओगे
निभाओगे दोस्ती का रिश्ता अगर
हमेशा उम्मीद से ज्यादा पाओगे
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम
तक़दीर की एक खूबसूरत सौगात हो तुम
करके दोस्ती तुमसे महसूस ये हुआ
जैसे सदियों से यूँही मेरे साथ हो तुम
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
तेरी उल्फत कभी नाकाम ना होने देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम ना होने देंगे
मेरी ज़िन्दगी में सूरज निकले ना निकले
तेरी ज़िन्दगी में कभी शाम ना होने देंगे
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
Friendship Day Wishes In Hindi | Friendship Day Picture Wishes In Hindi | फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश
*****
यह भी पढ़े –
- सच्चे दोस्तों में होती है यह विशेषताएं | Qualities Of True Friends
- नाम के प्रथम अक्षर से (राशि अनुसार) जानिए किसके साथ कैसी रहेगी आपकी दोस्ती
- Friendship Day Status In Hindi | फ्रेंडशिप डे स्टेट्स
- Friendship Day Shayari | फ्रेंडशिप डे शायरी
- Friendship Day Messages In Hindi | Friendship Day SMS In Hindi
Join the Discussion!