Hindi Kids Poems On Gandhi Jayanti | Mahatma Gandhi Kids Poem In Hindi | Bal Kavita
*****
धोती वाले बाबा की
यह ऐसी एक लडा़ई थी
न गोले बरसाये उसने
न बन्दूक चलायी थी
सत्य अहि़सा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी
मन की ताकत से ही उसने
रोका हर तूफान को
हम श्रद्धा से याद करेगें
गाँधी के बलिदान को
गाँधी जयंती शायरी | Gandhi Jayanti Shayari
*****
आज है भैया गांधी जयंती का दिन
एक महापुरुष जन्मे थे आज के दिन
नाम था उनका मोहनदास करमचंद
दिलाई आज़ादी जिन्होंने बिना लड़े जंग
स्वभाव से शीतल थे बड़े विद्वान
दिया इन्होंने विश्व को अहिंसा ज्ञान
खादी के कपड़ों को दिया प्रोत्साहन
पहनते हैं जिनको आज भी सब जन
आओ करें हम भी इन्हें नमस्कार
इनका आज़ाद देश पर है बड़ा आभार
अनुष्का सूरी
महात्मा गांधीजी के 100 अनमोल विचार
Hindi Kids Poems On Gandhi Jayanti | Gandhi Jayanti Par Bal Kavita
*****
जिस बापू ने सारे जग में
हिन्दुस्तान का नाम किया
उस पर ही इक घात लगाकर
अनहोनी ने काम किया
बापू ने बस राम कहा और
चिर निद्र में विश्राम किया
यह संसार नमन करता है
आजादी की शान को
हम श्रद्धा से याद करेगें
गाँधी के बलिदान को
*****
माँ, खादी का कुर्ता दे दे, मैं गाँधी बन जाऊँ,
सब मित्रों के बीच बैठ फिर रघुपति राघव गाऊँ!
निकर नहीं धोती पहनूँगा, खादी की चादर ओढूँगा,
घड़ी कमर में लटकाऊँगा, सैर सवेरे कर आऊँगा!
मैं बकरी का दूध पिऊँगा, जूता अपना आप सिऊँगा!
आज्ञा तेरी मैं मानूँगा, सेवा का प्रण मैं ठानूँगा!
मुझे रुई की पूरी दे दे, चर्खा खूब चलाऊँ,
माँ, खादी की चादर दे दे, मैं गाँधी बन जाऊँ!
कमला चौधरी
Poem on Gandhi Ji | गाँधी जी पर कविता
*****
जीत ली आजादी की जंग सच को बना ढाल
हजारों झूठ से बड़ा है सच का….. हथियार ।
हिंसा को त्याग के फैलाया अहिंसा का सार
सारे संसार को पढ़ा किया शांति का प्रचार ।
जातपात को मिटा किया दलित का उद्धार
जन जन में पैदा किया … प्रेम का संचार ।
खादी की धोती पहने पढ़ाया सादगी का पाठ
स्वदेशी को अपनाके किया गोरो का बहिष्कार ।
अपने लिए तो जीते सभी .. जीते रहेंगे
औरों के लिए जीने का दे दिया तूने ज्ञान ।
फिरंगियो से छिनके दिलाई देश को पहचान
सिद्धांतों को अपना के बापू बन गए महान।
अंजू गोयल
2 अक्टूबर पर कविताएं | 2 October Hindi Poems
Hindi Kids Poems On Gandhi Jayanti | Mahatma Gandhi Kids Poem In Hindi | Bal Kavita
*****
सम्बलपुर – उड़ीसा – यहाँ है महात्मा गांधी का मन्दिर
Join the Discussion!