Google Search कैसे काम करता है | How Google Search Works | Google Search Kaise Kaam Karta Hai – जब भी बात आती है गूगल पर वेबसाइट रैंक कराने की तो बहुत से लोगो के मन में पहला विचार आता है Seo करने का, लेकिन बहुत ऐसे लोग भी जो वेबसाइट की पूरी तरह Seo कर तो देते है परन्तु फिर भी उनका वेबसाइट रैंक नही करता है और वह ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल नही हो पाते है। किसी भी Blogger को गूगल पर रैंक करने के लिए सिर्फ Website की अच्छी Seo करना ही जरूरी नहीं होता है बल्कि उन्हें यह भी जानना जरूरी होता है की गूगल का एल्गोरिथम क्या है और गूगल कैसे काम करता है तभी वह Blogging के क्षेत्र में सफल हो सकते है।
![Google Search Kaise Kaam Karta Hai Google Search Kaise Kaam Karta Hai](https://www.ajabgjab.com/wp-content/uploads/2021/06/Google-Search-कैसे-काम-करता-है.jpg)
Google Search Kaise Kaam Karta Hai
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम बताने वाले है की आप अपने वेबसाइट को गूगल मे बहुत जल्द रैंक कैसे कर सकते है, लेकिन यह सब जानने के लिए आपको Google के एल्गोरिथम के बारे में अच्छे से जानना होगा तथा यह भी जानना होगा की आखिर, Google Search Engine कैसे काम करता है। तो दोस्तो इन सबके बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकी कोई भी जानकारी अधूरी ना रहे और जल्द ही आप अपने वेबसाइट को गूगल मे रैंक करा सके।
आज सभी लोग चाहते है की उनका वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर रैंक करे इसके लिए बहुत से लोग Seo सर्विस भी लेते है वह बहुत से पैसा देकर अपने वेबसाइट को रैंक कराते है, लेकिन ये seo सर्विस देने वाले लोग बस गूगल के अल्गोरिथन पर काम करते है और फिर वेबसाइट रैंक करा देते है लेकिन कैसा हो अगर हम गूगल के एल्गोरिथम तथा इसके काम करने के तरीके के बारे में आपको भी बता दे, तो आप भी बिना पैसा खर्च किए अपने वेबसाइट को गूगल पर रैंक करा सकते है। हम आपको बता दे की गूगल अपने एल्गोरिथ्म को बार-बार बदलता रहता है। जिसमें कौनसा कंटेंट किस तरह से और कैसे रैंक करेगा इसका सही जवाब कोई नहीं दे सकता है है।
इसलिए यह जानना जरूरी हो जाता है की गूगल का एल्गोरिथ्म क्या है तथा इसके काम करने के तरीके क्या है इस एल्गोरिथ्म अपडेट की मदद से ही गूगल अपने सर्च इंजन से उन कंटेंट को हटता है जो किसी काम के नहीं होते है गूगल हमेशा सबसे अच्छे और बेहतर कंटेंट को टॉप में दिखाता है।
Google search नीचे दिए गए कुछ एल्गोरिथ्म पर हमेशा काम करता है
- Analyze Page Contents: गूगल जो Pages इंटरनेट तथा वेब सर्वर पर Available रहता है, उसे Analyze करता है।
- Store in the Content: फिर गूगल वह सभी वेब पेजों को अपने स्टोर में सेव करता है।
- Filter (by Ranking Algorithms): अब गूगल अपने एल्गोरिथ्म के अनुसार पेजों को फिल्टर कर उनकी रैंकिंग निर्धारित निर्धारित करता है।
- Google Algorithms इंडेक्स किए गए वेब पेजों को बहुत अच्छे से जांचता है और यह देखता है कि उन सब में कौन सा Content सबसे बेहतर है और किसको टॉप में लेना है, इसके लिए गूगल वेबसाइट की Content Quality, Domain Authority, Backlinks जैसे बहुत से SEO Factors के हिसाब से ही Web Pages की रैंक निर्धारित करता है।
- गूगल एल्गोरिथम हजारों SEO Factors और Algorithms Updates के हिसाब से वेब पृष्ठों की रैंक decide करता है।
Google सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन ( seo) के अनुसार, अक्सर हमेशा वेबसाइट के कुछ हिस्सों में छोटे-छोटे बदलाव किया जाता है, यह बदलाव वेबसाइट के छोटे-छोटे सुधार होते है। - आपको हमेशा ऐसे वेबसाइट बनाना चाहिए जिससे आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगों की सहायता हो सके, साथ ही आपको समय के साथ हमेशा अपने वेबसाइट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार सुधार करते रहना चाहिए ताकि उपयोगकर्ताओं को आपके वेबसाइट से अच्छा अनुभव प्राप्त हो सके, गूगल सर्च इंजन भी इन उपयोगकर्ताओं में शामिल है जो दूसरे उपयोगकर्ताओं को आपके वेबसाइट से अच्छे कंटेंट को ढूंढ कर देने का काम करता है।
- गूगल, हमेशा सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन के सहायता से ही, आपके कॉन्टेंट को अच्छे से समझ पता है और खोज नतीजों में दिखा पता है।
Google search engine कैसे काम करता है
Index – Google, जब कोई व्यक्ति अपने वेबसाइट के वेब पेजों को Google Search Console में इंडेक्स करता है तब गूगल उन सभी पेजों को इंटेक्स करके अपने सर्वर पर सेव कर लेता है ताकि वह बाद में उन सभी पेजों को अच्छे से जांच कर सके।
Crawl – यह अपने-आप काम करने वाला एक सॉफ़्टवेयर है, जो की वेबसाइट के पेज को क्रॉल करता है और उन्हें इंडेक्स करता है, Google के क्रॉलर का सामान्य नाम ,Googlebot भी है जो की वेब को लगातार क्रॉल करने का काम करता है।
Seo – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के तहत ही कोई भी व्यक्ति अपनी वेबसाइट के रैंकिंग को बढ़ाता है और उसके वेब पेजों पर अच्छा ट्रैफिक आता है आज बहुत से लोग ऐसी सर्विस दे रहे हैं एस यु सर्विस देकर आजीविका चलाने वाले व्यक्ति को भी Seo कहते है।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम जान चुके हैं की गूगल सर्च इंजन कैसे काम करता है, गूगल के एल्गोरिथ्म क्या है, गूगल वेब पेजों की रैंकिंग कैसे निर्धारित करता है, यह सभी जानकारी जानने के बाद हम आशा करते हैं कि आप अपने वेबसाइट के रैंकिंग और ट्रैफिक को अच्छे से बढ़ा पाएंगे, आप कमेंट के जरिए हमें बताना ना भूले कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा। अगर गूगल सर्च कैसे काम करता है, इससे रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट के जरिए हम से पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
Other Similar Post-
- GoDaddy से Domain कैसे खरीदे ?
- Web Hosting किसे कहते हैं | HostGator से Hosting कैसे खरीदें
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- प्रोग्रामर कैसे बने ? How to become a programmer full details in Hindi
Join the Discussion!