How to Lose Thigh Fat | कुछ नैचुरल ड्रिंक्स जांघों पर जमा हुए फैट तो कम करते ही हैं, साथ ही हिप्स की चर्बी कम करने में भी मदद करते हैं। इनमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स से फैट बर्निंग की प्रोसेस तेज होती है। आइए जानते है ऐसे ही 10 ड्रिंक्स के बारे में।
यह भी पढ़े – मोटापा घटाने के लिए बड़े काम की है बाबा रामदेव की यह टिप्स
हल्दी का पानी – इसमें मौजूद करक्यूमिन हिप्स और जांघो की चर्बी कम करने में मदद करते हैं।
खीरे का रस – इसमें कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है। जिससे जांघो के आसपास की चर्बी जल्दी घटती है।
शहद का पानी – इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो जांघो के फैट को कम करने में इफेक्टिव है।
लौकी का रस – इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती हैं जिससे जांघो को चर्बी तेज़ी से कम होने लगती है।
छाछ – इसमें प्रोबायोटिक बैक्टीरिया होते हैं जो जांघो और हिप्स के फैट को कम करने में फायदेमंद है।
सोया मिल्क – इसमें एल्केलाइड्स होते हैं जिससे थाईज़ की चर्बी तेज़ी से कम होती है।
पुदीने की चाय – पुदीने में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो थाईज़, हिप्स के फैट को कम करने में मदद करते है।
कलौंजी का पानी – इसमें फाइबर्स होते हैं। जो थाईज़ की चर्बी कम काने में फायदेमंद है।
टमाटर का सूप – इसमें लाइकोपिन होता है जिससे बॉडी के टॉक्सिन्स दूर होते हैं और थाईज़ का फैट कम होने लगता है।
अदरक की चाय – इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जांघों की चर्बी कम करने में फायदेमंद है।
Other Similar Posts-
- आयुर्वेद – यौन शक्ति बढ़ाने के कुछ सरल घरेलू उपाय
- यदि करना हो वजन कम, तो भूलकर भी नहीं करें ये 10 गलतियां
- मोटापा कम करने के 50 आयुर्वेदिक उपाय
- इन कारणों से शादी के बाद बढ़ता है वजन
- वजन कंट्रोल में रखने के लिए रात को सोने से पहले नहीं करे ये गलतियां
Join the Discussion!