अपनी माँ के नाम एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) द्वारा लिखी गयी कविता – “मेरी माँ”
*****
“मेरी माँ”
समंदर की लहरें,
सुनहरी रेत,
श्रद्धानत तीर्थयात्री,
रामेश्वरम् द्वीप की वह छोटी-पूरी दुनिया।
सबमें तू निहित,
सब तुझमें समाहित।
तेरी बाँहों में पला मैं,
मेरी कायनात रही तू।
जब छिड़ा विश्वयुद्ध, छोटा सा मैं
जीवन बना था चुनौती, जिंदगी अमानत
मीलों चलते थे हम
पहुँचते किरणों से पहले।
कभी जाते मंदिर लेने स्वामी से ज्ञान,
कभी मौलाना के पास लेने अरबी का सबक,
स्टेशन को जाती रेत भरी सड़क,
बाँटे थे अखबार मैंने
चलते-पलते साये में तेरे।
दिन में स्कूल,
शाम में पढ़ाई,
मेहनत, मशक्कत, दिक्कतें, कठिनाई,
तेरी पाक शख्सीयत ने बना दीं मधुर यादें।
जब तू झुकती नमाज में उठाए हाथ
अल्लाह का नूर गिरता तेरी झोली में
जो बरसता मुझपर
और मेरे जैसे कितने नसीबवालों पर
दिया तूने हमेशा दया का दान।
याद है अभी जैसे कल ही,
दस बरस का मैं
सोया तेरी गोद में,
बाकी बच्चों की ईर्ष्या का बना पात्र-
पूरनमासी की रात
भरती जिसमें तेरा प्यार।
आधी रात में, अधमुँदी आँखों से तकता तुझे,
थामता आँसू पलकों पर
घुटनों के बल
बाँहों में घेरे तुझे खड़ा था मैं।
तूने जाना था मेरा दर्द,
अपने बच्चे की पीड़ा।
तेरी उँगलियों ने
निथारा था दर्द मेरे बालों से,
और भरी थी मुझमें
अपने विश्वास की शक्ति-
निर्भय हो जीने की, जीतने की।
जिया मैं
मेरी माँ !
और जीता मैं।
कयामत के दिन
मिलेगा तुझसे फिर तेरा कलाम,
माँ तुझे सलाम।
~ डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(किताब ‘अग्नि की उड़ान’ से )
*****
- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन के 15 प्रेरक प्रसंग
- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 11 सिद्धान्त, जिससे सीखा पूरे देश ने
- ऐ पी जे अब्दुल कलाम के 100 अनमोल विचार
- Dr. A. P. J. Abdul Kalam Hd Images Photos Pictures Wallpaper Greetings Free Download
- A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Messages SMS Wishes In Hindi
- A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Status Quotes Slogans In Hindi
Join the Discussion!