Karwa Chauth Hasya Vyang kavita | करवा चौथ पर हास्य व्यंग कविताएँ
*****
मेरी बीवी ने की करवा चौथ
मैं बोला, ‘बॉस, छुट्टी चाहिए।’ सुनते ही भड़क उठे, ‘क्यों?
क्या करना है?’
मैंने कहा, ‘बॉस, कल करवा चौथ है
और मेरी पत्नी को मेरी लम्बी उम्र के लिए
व्रत रखना है।’
सुन कर बॉस बोले,’तो इसमें तुम्हें क्या करना है?’
मैं बोला, ‘बॉस मेरे बगैर वह
व्रत नहीं रख पाएगी
घर-परिवार और बच्चे कैसे संभाल पाएगी?
यह सब तो कल मुझे ही करना पड़ेगा इसीलिए छुट्टी ले कर घर पर ही रहना पड़ेगा।
कल वो किसी काम को
हाथ भी न लगाएगी
भूखी-प्यासी आखिर बेचारी
कर भी क्या पाएगी?
साल में एक ही दिन तो यह त्योहार आता है
जब हर पत्नी को संपूर्ण सत्ता का
स्वाद आता है।’
बॉस कड़के, ‘तो ना रखे व्रत
पत्नी व्रत नहीं रखेगी तो क्या तुम
जल्दी मर जाओगे
लम्बी उम्र नहीं पाओगे?’
मैं गिड़गिड़ाया, ‘मरूँगा नहीं सर, मगर
सचमुच मर जाऊँगा, जी नहीं पाऊँगा
वह भी आप ही की तरह कड़क है, रूठ जाएगी
मुझे छोड़ कर हमेशा को चली जाएगी
आप नहीं जानते हैं सर, बड़ी मुश्किल से
एक हाथ लगी है, वह भी निकल जाएगी।
पंकज शर्मा
Karwa Chauth Love Shayari For Wife | करवा चौथ पर पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी
*****
Karwa Chauth Hasya Vyang kavita
लो आया करवाचौथ
एक सुबह जब आँख खुली तो मेरे उड़ गये होश ,
मेरे बीवी खड़ी सामने आँखों में भर के जोश !
बोली मिस्टर कैसे हो और कैसी कटी है आपकी रात ,
ना जाने क्यों कर रही थे मिश्री से मीठी बात !
मैंने पूछा ओ डियर आज मैं तुमको क्यो भाया ,
पलकें झुकए बड़ी शर्म से बोली करवाचौथ है आया !
ये सुन कर मेरे शरीर मैं दौड़ उठा करेंट ,
समझ गया था मेरे नाम का निकल चुका वारेंट!
इस दिन का इंतजार हर शौहर को है रहता ,
बड़ी अदब से बात मनती मैं जैसा-जैसा कहता !
पूरा साल बीत गया था सुन -सुन के ताने ,
आज कहे हर बात पे हाँ , ये मेरी ही माने !
मुझे कभी परमेश्वर कहती कभी कहे देव ,
खुद तो व्रत रखती पर मुझको देती सेब !
शाम होते होते फिर वो घड़ी है आती ,
गिफ्ट गिफ्ट का राग आलापे बाज़ार ले जाती !
अहसानों के बोझ तले दब मुझ को आए रोना ,
नहीं चाहते हुए भी लेना पड़े है महँगा सोना !
देर रत जब चाँद ना निकले ये चाँद -चाँद चिल्लाए ,
कभी भेजे नुक्कड़ पे मुझको कभी छत पे दौड़ाए !
मैं भी जब दौड़- दौड़ के हो जाता परेशान ,
हाथ जोड़ कर चाँद से बोलूं अब बात इसकी मान !
आज तुम्हारा दिन है इसलिए खा रहे भाव ,
कल से कौन पूछेगा तुम को जब आओ जब जाव !
इतनी से बात क्यों मैडम के समझ ना आती ,
जो साल भर प्यार जताती तो बात बन जाती !
डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव
Karwa Chauth Love Shayari For Husband | करवा चौथ पर पति के लिए प्यार भरी शायरी
*****
- Karwa Chauth Shayari
- Happy Karwa Chauth Hd Images Photos Pictures Wallpaper Greetings
- Karwa Chauth Funny Images, Pictures, Wallpaper, Photos
- Karwa Chauth Status | करवा चौथ स्टेटस
- Happy Karwa Chauth Gif Images Photos Wallpaper Greetings Free Download
Join the Discussion!