प्रोग्रामर कैसे बने ? How to become a programmer full details in Hindi – ऐसे बहुत से लोग हैं जो प्रोग्रामर तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियर को को अलग-अलग समझते हैं। पर आपको यह जानना जरूरी है की एक प्रोग्रामर को ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते हैं आज के समय में कंप्यूटर जगत का विस्तार जिस तरह तेजी से हो रहा है उसी प्रकार इस क्षेत्र में नए-नए पदों पर रोजगार भी बढ़ रहे हैं जिनमें आपको एक अच्छी सैलरी सम्मान के साथ साथ सुरक्षा भी मिलती है ।
इस पोस्ट में हमने बताया है कि प्रोग्राम क्या है आप एक प्रोग्राम कैसे बन सकते हैं, प्रोग्रामर का काम क्या होता है इसके लिए योग्यता क्या है और इनकी सैलरी कितनी मिलती है प्रोग्रामर बनने के लिए कोर्स क्या है प्रोग्रामर क्या होता है ?
कंप्यूटर को चलाने के लिए हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर की जरूरत भी होती है आप कंप्यूटर में उपस्थित जिन सॉफ्टवेयर का उपयोग किसी काम को करने के लिए करते हैं वह सॉफ्टवेयर किसी निश्चित प्रक्रिया के द्वारा किसी न किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया होता है जिसे हम प्रोग्राम में यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहते हैं।
किसी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा सॉफ्टवेयर बनाने में बहुत से काम किए जाते हैं जैसे design, coding, analysis, testing deployment, support, help, maintenance, आदि एक प्रोग्रामर को कोडिंग की जानकारी करनी पड़ती है जो कि अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषा में होता है जैसे- C लैंग्वेज, C++, python, Java, है।
प्रोग्रामिंग के लिए कोर्स क्या है ?
अगर आपको एक प्रोग्रामर बनना है, तो इसके लिए कंप्यूटर से सम्बंधित भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है जैसे C लैंग्वेज , C++ , पाईथन, Java, सी शार्प आदि, क्योंकि आप बिना कंप्यूटर लैंग्वेज के आप किसी भी सॉफ्टवेर को नहीं बना सकते है। प्रोग्रामिंग का मतलब है सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कंप्यूटर में किसी निश्चित भाषण में code लिखना। अगर एक शब्द में बोले तो जो व्यक्ति कंप्यूटर की भाषा का उपयोग करके कंप्यूटर के प्रोग्राम को लिखता है उसे ही प्रोग्रामर कहते हैं।
प्रोग्राम कैसे बने ? How to become a programmer
आपको एक successful प्रोग्रामर बनने के लिए कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना जरूरी है आप जिस भी भाषा में प्रोग्रामिंग करते हों उस भाषा का हर एक विस्तृत वाक्यविन्यास का पता होना भी जरूरी है एक सही प्रोग्राम उसे माना जाता है जो अपनी भाषा तथा अर्थ को कंप्यूटर को आसानी से समझा पाता है साथ ही एक अच्छे programmer ऐसे प्रोग्राम लिखते हैं जो किसी दूसरे प्रोग्रामर को भी आसानी से समझ में आ जाए। हमारे द्वारा बनाए गए प्रोग्राम को समय-समय पर अपडेट करना भी जरूरी है क्योंकि एक अच्छा प्रोग्राम होने पर ही लंबे समय के लिए उपयोगी होता है।
एक प्रोग्रामर के पास good logical ability होना चाहिए साथ ही कंप्यूटर के हर एक बुनियादी कार्य के बारे में जानकारी होना जरूरी है प्रोग्रामर को अंग्रेजी की अच्छी नॉलेज तथा निर्णय लेने की समझ होनी चाहिए। प्रोग्रामर बनने के लिए योग्यता क्या है इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से computer science की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए एक प्रोग्रामर को एप्लीकेशन के नए वर्जन पर काम करने की अच्छी अनुभव होना चाहिए।
प्रोग्रामर की सैलरी क्या है ? what is salary of programmer
किसी भी प्रोग्रामर या सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी उसके कार्य क्षमता अनुभव तथा नॉलेज पर निर्भर करती है। फिर भी हम आपको बता दें कि एक प्रोग्रामर बनने के बाद अगर आप किसी कंपनी के लिए काम करें तो प्रतिमा 25000 से लेकर लाखो रुपया कमा सकते है परंतु अगर आप अपने लिए काम करें तो फिर आप लाखों या करोड़ों कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अच्छी जानकारी तथा अनुभव का होना बहुत जरूरी है जब आप किसी कंपनी के लिए काम करते हैं तो आपके तथा उस कंपनी के ग्रोथ के अनुसार आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जाती है। आपको एक बात का हमेशा याद रखना चाहिए कि किसी भी प्रोग्रामर या सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है जैसे समय पर काम को पूरा करना, error fix program को ठीक करना, प्रोग्रामिंग लिखने का सही तरीका, तथा अपने employee के साथ अच्छा संबंध करना पड़ता है।
इन सभी चुनौतियों से अगर आप निकल जाते हैं तो फिर आप कह सकते हैं कि आप एक successful programmer है एक प्रोग्रामर को हर दिन कुछ नया सीखना पड़ता है हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी तथा मददगार साबित हुआ होगी। इस पोस्ट में हम प्रोग्रामर कैसे बने की पूरी जानकारी दी है मैं इस पोस्ट में पूरा कोशिश किया हू की कोई भी जरूरी जानकारी अधूरी ना रहे फिर भी अगर आपको प्रोग्रामिंग के बारे में कोई सवाल हो तो आप मुझसे पूछ सकते हैं मैं जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगी हो तो आप कमेंट करना ना भूले । आप सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दीजिए जिससे किसी और का भी मदद हो सके। चलिए धन्यवाद फिर मिलेंगे।
Other Similar Post-
- GoDaddy से Domain कैसे खरीदे ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- Web Hosting किसे कहते हैं | HostGator से Hosting कैसे खरीदें
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- प्रोग्रामर कैसे बने ? How to become a programmer full details in Hindi
Join the Discussion!