Google Webmaster Tool Kya Hai | गूगल वेबमास्टर टूल क्या है – अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया से जुड़े है तो Google Webmaster Tools के बारे में जरूर जानते होंगे है, जिनकी Internet पर वेबसाइट है, वे Google Webmaster Tools को बहुत अच्छे से जानते होंगे क्योंकि यह Tool उनके लिए भगवान की तरह काम करता है। आज के इस पोस्ट में हम Webmaster tool के बारे में वह सभी जानकारी देने वाले है जो आप जानना चाहते है आज इसका नाम Webmaster Tool छोड़कर गूगल सर्च Console रख दिया गया है लेकिन फिर भी बहुत से लोग आज Webmaster Tool के नाम से जानते है। तो चलिए सबसे पहले जान लेते है कि गूगल Webmaster Tool क्या है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि कोई भी जनाकरी अधूरी ना रहे चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
गूगल वेबमास्टर टूल्स क्या हैं (Google Webmaster Tool Kya Hai )
यह एक ऐसा टूल है जो Google सर्च इंजन द्वारा ही प्रदान किया गया है। यह एक तरह का हेल्पिंग टूल है जो गूगल द्वारा अपने वेबसाइट ओनर को दिया जाता है। इसकी मदद से कोई भी वेबसाइट का मालिक अपनी साइट की गलतियों को जान सकता है और उन्हें समय रहते ठीक कर सकता है और अपनी साइट के प्रदर्शन में सुधार कर सकता है। Google वेबमास्टर टूल आपकी वेबसाइट को समझने में आपकी सहायता करने के लिए Google द्वारा प्रदान किया गया है यह एक निःशुल्क प्लेटफ़ॉर्म है। आप Google वेबमास्टर टूल्स से अपनी वेबसाइट को बेहतर तरीके से जान सकते हैं।
Google Webmaster द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी क्या है
यह अनुभाग आपकी वेबसाइट के लिए टेम्पलेट के बारे में जानकारी देता है। साथ ही, यह आपको एक त्रुटि के रूप में आपके टेम्प्लेट में आने वाली समस्याओं को बताता है ताकि आप उस त्रुटि को ठीक कर सकें। आप गूगल वेबमास्टर के माध्यम से अपनी साइट पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले कीवर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Google वेबमास्टर आपको यह भी बताता है कि किस प्रकार की क्वेरी आपकी साइट पर सबसे अधिक ट्रैफ़िक लाती है। वेबमास्टर के माध्यम से आपको यह भी पता चल जाता है कि आपकी साइट का सबसे ज्यादा चलने वाला पोस्ट कौन सा है और उस साइट पर रोजाना कितने विजिटर आते हैं।
Google लेखों के URL की एक सूची प्रदर्शित करता है, जिन्हें पृष्ठ कहा जाता है, वेबमास्टर के जरिए आप यह भी पता लगा सकते हैं कि किस देश से लोग आपकी साइट पर ज्यादा क्लिक करते हैं। वेबमास्टर डेटा यह भी बताता है कि लोग आपकी साइट पर किन तीन उपकरणों से जाते हैं, वह मोबाइल डेस्कटॉप हो या टैबलेट क्या है Google वेबमास्टर आपको यह भी बताता है कि आपकी साइट को प्रतिदिन कितने Unique क्लिक मिलते हैं। साथ ही यह भी बताता है कि आपकी वेबसाइट के किन पोस्ट पर कितने क्लिक मिल रहे हैं। Webmaster Tools के अनुसार, आप 3 महीने तक का डेटा देख सकते हैं, जो आपको आपकी साइट के ट्रैफ़िक के बारे में जानकारी देता हैं।
Google वेबमास्टर टूल आपको यह भी बताता है कि आपकी साइट प्रति दिन कितने इंप्रेशन उत्पन्न करती है। मतलब आपकी साइट पर पोस्ट किए गए टॉपिक पर कितना ट्रैफिक है, जीतना ज्यादा ट्रैफिक है, उतना ज्यादा इम्प्रेशन बनते हैं। Google वेबमास्टर आपको CTR प्रतिशत भी बताता है जिसे इंप्रेशन और क्लिक का अनुपात के बारे में जानकारी मिलता है इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि आपकी पोस्ट में किन कारणों से दिक्कत हो सकती है।
Google वेबमास्टर सर्च इंजन में आपकी साइट की स्थिति भी बताता है, सर्च इंजन पर जो भी क्वेरी आती है, उसमें आपकी वेबसाइट की औसत स्थिति की जानकारी मिल जाती है। वेबमास्टर tool की कई विशेषताओं में से एक यह भी विशेषता है कि आप वेबसाइट से संबंधित आंतरिक और बाहरी लिंक के बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं।
यह Tool बताता है कि आपके साइट के लिए कितने बैकलिंक्स बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से आप देख सकते हैं कि आपकी साइट के लिए कौन से बैकलिंक्स अच्छे हैं और कौन से खराब हैं, जिसके माध्यम से आप खराब बैकलिंक्स को हटा सकते हैं। और आप अपनी साइट के प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं। साथ ही यह Tool Google Bots द्वारा की गई त्रुटियों को दिखता है Google बॉट आपकी साइट के URL को क्रॉल करते हैं। इसके अलावा यह भी बताता है कि आपकी साइट के किन पेजों को क्रॉल किया गया है और आपने एक दिन में कितने पेज क्रॉल किया गया है क्रॉल सेक्शन में आप क्रॉल करने के लिए यूआरएल भी जोड़ सकते हैं और आप चाहें तो यूआरएल को क्रॉल होने से भी रोक सकते हैं।
साथ ही आप देख सकते हैं कि आपकी साइट का साइटमैप Google के लिए सुलभ है या नहीं और उनमें URL की संख्या क्या है यदि Google को प्राप्त होने वाला साइटमैप आपके द्वारा प्रदान किए गए साइटमैप से भिन्न है, तो आप Google के उपयोग के लिए एक नया साइटमैप सबमिट कर सकते हैं। वेबमास्टर आपको यह भी बताता है कि आपकी साइट की स्पीड कैसी है? स्पीड से तात्पर्य उस समय से है जो आपकी साइट को ब्राउज़र पर खोलने में लगता है। यह जानकारी मिलने पर आप अपनी वेबसाइट के स्पीड को इम्प्रूव कर सकते हैं।
Webmaster tool में वेबसाइट कैसे जोड़े –
- Webmaster Tools में वेबसाइट जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको Google Webmaster Official Site पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको टूल जोड़ने के लिए, अपने Google खाते से login करना होगा।
- वेबसाइट जोड़ने के लिए, आपको website add विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका वेबसाइट google webmaster में add हो जाएगा और आप webmaster का उपयोग करने लगेंगे।
गूगल डैशबोर्ड क्या है (Google Dashboard Kya Hai)
वेबमास्टर को वेबसाइट से जोड़ने के बाद, एक डैशबोर्ड बनाया जाता है जिस पर हम उन सभी सुविधाओं को देख सकते हैं जिन्हें हमने ऊपर पढ़ा है। इस डैशबोर्ड पर आपकी साइट से जुड़ी सारी जानकारी मिलती है। जिसमें कई सारे ग्राफ भी होते हैं जो साइट की परफॉर्मेंस बताते हैं। गूगल वेबमास्टर एक महत्वपूर्ण टूल है जिसके इस्तेमाल से आप गूगल सर्च इंजन को आसानी से समझ सकते हैं। इसके साथ ही आप गूगल के एल्गोरिथम में आने वाले बदलावों को भी अनुभव कर सकते हैं और अपनी साइट में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने गूगल वेबमस्टर के बारे में सभी जरूरी जानकारी आपको से दि है अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे अगर आप ऐसे ही पोस्ट पढ़ना चाहते है तो आप हमसे जुड़े रहे हम आपके वेबसाइट को अच्छा रैंक दिलाने में पूरी मदद करेंगे धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
- वेब क्रॉलिंग क्या है? What is Web Crawling
- Google Search कैसे काम करता है
Join the Discussion!