Haunted York’s Castle Museum History & Story In Hindi : ब्रिटेन के यॉर्क में स्तिथ कैसल म्यूज़ियम के बारे में कहा जाता है की यह एक भूतहा स्थान है। सन 2006 में डेरेक एक्रोह के प्रशिद्ध घोस्ट टाउन प्रोग्राम का एक एपिसोड यहां फिल्माया गया था। तब फिल्म यूनिट के लोगों ने डरावनी आवाजें सुनी थीं और बच्चों की प्रेतात्माओं को यहां घूमते हुए देखा था।
अब हाल ही में एक ब्रिटेन दम्पति ने अनजाने में कैसल म्यूज़ियम में अपने फ़ोन में भूतों की तस्वीरें खीच ली है। वेस्ट यॉर्कशायर के वेकफील्ड में रहने वाले जॉन बर्नसाइड और स्होना बैकहाउस अपने 18 महीने के बेटे जॉन थॉमस के साथ आज से 2 साल पहले हॉन्टेड कैसल म्यूज़ियम देखने पहुंचे। म्यूज़ियम के अंदर उन्होंने कुछ तस्वीरें ली। घर पर आकर वो उस मेमोरी कार्ड को रखकर भूल गए।
लेकिन 2 साल बाद अब वो मेमोरी कार्ड, बर्नसाइड को एक पायजामे में मिला। उसने वो कार्ड अपने लेपटोप में लगाकर फोटुए देखि। बर्नसाइड ने बताया कि पहली बार उन्होंने फोटो पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन थोड़ा गौर से देखने पर विचित्र आकृतियां दिखाई दीं। उन्होंने पत्नी से स्होना से पूछा, तो उन्होंने भी कहा कि तस्वीरों में एक छोटी लड़की दिखाई दे रही है। यह लड़की विक्टोरियन युग की ड्रेस पहने हुए है। बर्नसाइड ने कहा कि उन्हें भूतों की बातों से बहुत तकलीफ होती है। लड़की की प्रेतात्मा कुछ तस्वीरों में अस्पष्ट ब्लैक एंड व्हाइट इमेज में दिखाई दे रही है।
27 वर्षीय बर्नसाइड ने कहा, ”ये आपको हैरान करने के लिए काफी हैं। जब भी मैं इस बारे में सोचता हूं, कांप उठता हूं।”
All images credit www.yorkpress.co.uk
भूतों से सम्बंधित अन्य लेख :-
- क्या आपने कभी भूत का वीडियो देखा है ? यदि नहीं तो देखिये !
- भूतों की 13 सच्ची कहानियां, तस्वीरों के साथ
- गोवा के वीरान बंगलों में,Team Pentacle द्वारा भूतों का इन्वेस्टीगेशन – खिची तस्वीरें, रिकॉर्ड कि आवाज़ें
- भूतों का भानगढ़ – अलवर – राजकुमारी के प्यार में पागल हुए तांत्रिक सिंधु सेवड़ा के श्राप से बर्बाद हुआ एक आबाद शहर
- हॉन्टेड विलेज “कुलधरा” – एक श्राप के कारण 170 सालों से हैं वीरान – रात को रहता है भूत प्रेतों का डेरा
Good Article's.