Snake Manu C Manoharan Story in Hindi : जिन जहरीले सांपों को देखकर हमारे पसीने छूटने लगते हैं, उन सांपों को खिलौने की तरह नाक में डालकर मुंह से बाहर निकालते हैं चेन्नई के रहने वाले सी मनोहर।
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि इनके नाम 30 सेकंड में 200 सांप के केचुएं को नाक में डालकर मुंह से बाहर निकालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज बुक्स में दर्ज है।
मनोहर ने पहली बार साल 2004 में ये कारनामा किया था। उस दौरान जिसने भी इस करतब को देखा था वो हैरत से उन्हें देख रहा था।
स्नेक मानु के नाम से पॉपुलर मनोहरन ने अबतक कोबरा, करैत, सैन्ड बोआ और रैट स्नेक जैसे जहरीले सांपों को अपने नाक में डालकर मुंह से बाहर निकालने का कारनामा किया है।
हालांकि, 38 साल के मनोहरन जब सांपों को नाक से अंदर डालकर मुंह से बाहर निकालते हैं, तो उन्हें काफी मुश्किलें भी होती हैं। कई बार ये जहरीले सांप मनोहरन को काटते भी हैं। इसके बावजूद वे ऐसा करतब करने से बाज नहीं आते हैं।
Video of Snake Manu ‘C Manoharan’
Other similar posts-
- दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप
- एक गाँव जहां हर साल पैदा होते है 30 लाख ज़हरीले सांप
- Mano Ya Na Mano – सांप भी करते है सुसाइड !
- क्या है उड़ने वाले साँपों का रहस्य ?
- सांपो से जुड़े 10 भ्रम और अंधविश्वास
Tag – Hindi, Story, Kahani, Snake Man, History,
Join the Discussion!