Bhavishya Purana | किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य, वर्तमान और आदतों को जानने के लिए ज्योतिष ग्रंथों के अलावा शास्त्रों में भी कुछ विशेष संकेत बताए गए हैं। गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित कल्याण अंक के संक्षिप्त भविष्य पुराण में बताया गया है कि किन संकेतों से मालूम हो सकता है कि कोई पुरुष भाग्यशाली है या नहीं। इस पुराण के ब्राह्म पर्व में पुरुषों के शुभ-अशुभ लक्षण बताए गए हैं, यहां जानिए ये लक्षण कौन-कौन से हैं…
यह भी पढ़े – भविष्यपुराण में ब्रह्माजी ने बताई हैं पुरुषों से जुड़ी ये गुप्त बातें

1. ब्राह्म पर्व में ब्रह्माजी सुमन्तु मुनि से कहते हैं कि ऐसा पुरुष जिसके पैर कोमल, भरे हुए, लाल, सुंदर और पसीने से रहित होते हैं, वे किसी राजा की तरह जीवन जीते हैं। ये सभी पैर के शुभ लक्षण होेते हैं।
2. जिन पुरुषों के पैर शुभ लक्षण वाले हैं और पैरों में नाड़ियां यानी नसें भी नहीं दिखती हैं, वे भाग्यशाली होते हैं।
3. जिन पुरुषों के पैर के तलवे पर अंकुश का चिह्न होता है, वे हमेशा सुखी और धनी रहते हैं। अंकुश उसे कहते हैं, जिससे हाथी को काबू किया जाता है।
4. अगर किसी पुरुष के पैर कमल के फूल की तरह कोमल हैं, पैर की उंगलियां परस्पर मिली हुई हैं, सुंदर हैं, वह हमेशा किस्मत का साथ पाता है, हर काम में सफल होता है।
5. जिन पुरुषों के पैर रुखे, नाखून सफेद, उंगलियां अव्यवस्थित होती हैं, वे गरीबी का सामना करते हैं।
6. जिस पुरुष के पैर का तलवा एकदम काला जली हुई मिट्टी की तरह होता है, वह जीवन में अधिकतर दुखी ही रहता है।
7. जिस व्यक्ति के पैर का तलवा पीला दिखता है, वह गलत काम कर सकता है और बीमारियों से परेशान रहता है।
8. जिस पुरुष के पैरों में अंगूठे बहुत ज्यादा मोटे होते हैं, वे गरीब रहते हैं।
भविष्य पुराण से सम्बंधित अन्य लेख –
- कलियुग में फिर जन्मे थे पांडव, जानिए किसने कहां लिया था जन्म | भविष्य पुराण
- भविष्य पुराण में वर्णित है सांपों के जहर और विषदंत से जुड़े यह रहस्य
- Bhavishya Purana- इन 8 स्थानों के आस-पास घर बनवाने से हो सकती है परेशानी
- भविष्य पुराण में वर्णित है सांपो से जुड़े ये 15 रहस्य
- किन पेड़ों की लकड़ी से नहीं बनानी चाहिए भगवान की मूर्ति | भविष्य पुराण
Related posts:

Join the Discussion!