Hindi Diwali Poems For Kids | दिवाली पर बच्चों के लिए कविताएं | DIwali Bal Kavita
*****
दिवाली पर चूहे जी ने
नया सूट सिलवाया
बिल्ली रानी ने परिधान
लन्दन से मंगवाया
शेरजी ने भी मंगवाई
जोधपुर की शेरवानी
बन्दर भैया लेकर आया
नीला सूट पठानी
भालू जी का सफ़ेद कोट
सबके मन को भाया
हाथी दादा का कुर्ता पाजामा
कलकत्ता से आया
जंगल सजा पेड़ मुश्काए
पवन चली मतवाली
धूम धाम से सबने मनाई
जंगल में दिवाली
महेंद्र कुमार वर्मा
Hindi Diwali Poems For Kids
*****
दिवाली रोज मनाएं
फूलझड़ी फूल बिखेरे
चकरी चक्कर खाए
अनार उछला आसमान तक
रस्सी-बम धमकाए
सांप की गोली हो गई लम्बी
रेल धागे पर दौड़ लगाए
आग लगाओ रॉकेट को तो
वो दुनिया नाप आए
टिकड़ी के संग छोटे-मोटे
बम बच्चों को भाए
ऐसा लगता है दिवाली
हम तुम रोज मनाएं।
संदीप फाफरिया ‘सृजन’
Diwali Ke Upay | दिवाली के अचूक उपाय
Hindi Diwali Poems For Kids
*****
दिवाली क दीपक जगमगाये आपके आँगन में
सात रंग सजे इस साल आपके आँगन में
आया है ये त्यौहार खुशियाँ लेके
हर ख़ुशी सजे इस साल आपके आँगन में
रौशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में
दुआ हम करते है आप सलामत रहे
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में
Diwali Message In Hindi | Happy Diwali SMS In Hindi
Hindi Diwali Poems For Kids
*****
आसमान से उतरे तारे
झिलमिल करते दीपक न्यारे
हँसी ख़ुशी का मौसम आया
संग कई सौगातें लाया
सबने अपने ही हाथों से
घर आँगन को खूब सजाया
वंदनवार सजे हर द्वारे
झिलमिल करते दीपक न्यारे
दीपों की सजी है बारात
तिमिर भूला अपनी औकात
सप्तरंग की लड़ियाँ सजती
घूम धड़ाके आज की रात.
ऊँच – नीच की मिटें मीनारें
झिलमिल करते दीपक न्यारे.
खिल खिल करके हँसते अनार
फिरकी हरदम खड़ी तैयार
फुलझड़ी की आभा न्यारी
चहूँ तरह फैला अंगार
हँसी ख़ुशी को बाटें सारे
झिलमिल करते दीपक न्यारे
दीपावली के पूजन में अवश्य शामिल करें ये 12 चीजें
Hindi Diwali Poems For Kids
*****
आई दिवाली ख़ुशी मनायेंगे
मिलजुल यह त्यौहार मनायेंगे
चोदह साल काटा वनवास
राम जी आये भक्तों के पास
खुशियों के दीप जलायेंगे
आई दिवाली ख़ुशी मनायेंगे
दिल से सारे वैर भूला कर
इक-दूजे को गले लगाकर
सब शिकवे दूर भगायेंगे
आई दिवाली ख़ुशी मनायेंगे
चल रहे है बम्ब-पटाखे
शोर मचाते धूम-धड़ाके
संग सब के ख़ुशी मनायेंगे
आई दिवाली ख़ुशी मनायेंगे
Hindi Diwali Poems For Kids
*****
छोड़-छाड़ कर दवेष-भाव को
मीत प्रीत की रीत निभाओ
दिवाली के शुभ अवसर पर
मन से मन का दीप जलाओ
क्या है तेरा क्या है मेरा
जीवन चार दिन का फेरा
दूर कर सको तो कर डालो
मन का गहन अँधेरा
निंदा नफरत बुरी आदतों
से छुटकारा पाओ
दिवाली के शुभ अवसर पर
मन से मन का दीप जलाओ
खूब मिठाई खाओ छक कर
लड्डू, बर्फी, चमचम, गुझिया
पर पर्यावरण का रखना ध्यान
बम कहीं न फोड़ें कान
वायु प्रदुषण, धुएं से बचना
रौशनी से घर द्ववार को भरना
दिवाली के शुभअवसर पर
मन से मन का दीप जलाओ
चंदा सूरज से दो दीपक
तन मन से उजियारा कर दें
हर उपवन से फूल तुम्हारे
जब तक जियो शान से
हर सुख, हर खुशहाली पाओ
दिवाली के शुभ अवसर पर
मन से मन का दीप जलाओ
Hindi Diwali Poems For Kids
*****
- शास्त्रों के अनुसार दीपावली के 5 दिनों में न करें ये 7 काम
- दिवाली पूजन करते वक़्त ध्यान रखे ये जरुरी बातें
- दिवाली व्रत कथा, पूजन विधि व महत्व
- राशि अनुसार दिवाली के उपाय (धन संबंधी)
- दीपावली की रात इन 8 स्थानों पर जलाने चाहिए दीपक, मिलती है लक्ष्मी कृपा
Join the Discussion!